देश में कोरोना वायरस की तीसरी लहर की रफतार धीमी पड़ रही है। काम काज के सिलसिले में लोग ट्रेनों से यात्रा करने का मन बना रहे है। अगर आप महाराष्ट्र से कर्नाटक जाने वाली ट्रेन में सफर वाले हैं तो पहले निगेटिव आरटी-पीसीआर प्रमाण पत्र दिखाना अनिवार्य होगा।
नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस की तीसरी लहर की रफतार धीमी पड़ रही है। काम काज के सिलसिले में लोग ट्रेनों से यात्रा करने का मन बना रहे है। अगर आप महाराष्ट्र से कर्नाटक जाने वाली ट्रेन में सफर वाले हैं तो पहले निगेटिव आरटी-पीसीआर प्रमाण पत्र दिखाना अनिवार्य होगा। दक्षिण पश्चिम रेलवे के सीपीआरओ का कहना है कि महाराष्ट्र से कर्नाटक आने वाले सिर्फ ऐसे ट्रेन यात्रियों को ही अनुमति दी जाएगी जिनके पास 72 घंटे से पहले का निगेटिव आरटी-पीसीआर प्रमाणपत्र हो या फिर उनके पास कोविड वैक्सीन की एक खुराक का प्रमाणपत्र हो।
बता दें कि महाराष्ट्र से कर्नाटक जाने वाले यात्रियों को ट्रेन में सफर करने के दौरान आरटी-पीसीआर नेगेटिव टेस्ट रिपोर्ट और वैक्सीन सर्टिफिकेट अनिवार्य कर दिया गया है। दक्षिण पश्चिम रेलवे के CPRO का कहना है कि आरटी-पीसीआर रिपोर्ट 72 घंटे से अधिक पुरानी नहीं होनी चाहिए या फिर कोविड-19 वैक्सीन की एक खुराक का प्रमाण पत्र साथ में होना चाहिए।