नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट के लिए ये गौरव का समय है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह को एशियाई क्रिकेट परिषद का नया अध्यक्ष बनाया गया है। उन्होंने बंग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के वर्तमान अध्यक्ष नजमूल हसन पापोन की जगह ली है। नजमूल इससे पहले एसीसी के अध्यक्ष पद का कार्यभार संभाल रहे थे।
जय शाह को पूरे क्रिकेट जगत से बधाई और शुभकामनायें भरे संदेश मिल रहे हैं। उनके एशिया का नेतृतव करने से पूरे एशिया के खिलाड़ियों को मदद मिलेगा। उनके अध्यक्ष बनने के बाद एसीसी नये उचाईयों को प्राप्त करेगा। एसीसी एक क्रिकेट संगठन है। जिसकी स्थापना 1983 में की गई थी।
पूरे विश्व में एशिया के प्रभाव को बढ़ाने के मद्देनजर इसकी स्थापना की गइंर् थी। इस परिषद के अन्तर्गत क्रिकेट खेलने वाले एशिया के सभी देश आते है। इसका एक और उद्देश्य एशिया के सभी देशों में इस क्रिकेट के खेल के प्रचार प्रसार के लिए किया गया है।