HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. ‘बड़ा नीक लागेला बलम जी के बोलिया…’ रवि किशन ने मंच पर गाया गाना, ठहाके मारकर हंसते दिखे सीएम योगी , देखें Video

‘बड़ा नीक लागेला बलम जी के बोलिया…’ रवि किशन ने मंच पर गाया गाना, ठहाके मारकर हंसते दिखे सीएम योगी , देखें Video

यूपी के गोरखपुर जिले में गुरुवार को 'मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना' के अंतर्गत 1,500 जोड़ों के विवाह कार्यक्रम आयोजन में शामिल होने खुद सीएम योगी पहुंचे। कार्यक्रम में भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार, सांसद रवि किशन भी पहुंचे। इस दौरान उन्होंने 'जईसन सोचले रहनी ओइसन धनिया मोर बाड़ी', 'बड़ा नीक लागेला बलम जी के बोलिया' गाना गाया।

By संतोष सिंह 
Updated Date

गोरखपुर: यूपी के गोरखपुर जिले में गुरुवार को ‘मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना’ के अंतर्गत 1,500 जोड़ों के विवाह कार्यक्रम आयोजन में शामिल होने खुद सीएम योगी पहुंचे। कार्यक्रम में भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार, सांसद रवि किशन भी पहुंचे। इस दौरान उन्होंने ‘जईसन सोचले रहनी ओइसन धनिया मोर बाड़ी’, ‘बड़ा नीक लागेला बलम जी के बोलिया’ गाना गाया। सदर सांसद रवि किशन के गाने पर सीएम योगी आदित्यनाथ ठहाके मारकर हंसते रहे और काफी देर तक सीएम हंसते दिखे।

पढ़ें :- UP Heritage Conclave 2024 : यूपी हेरिटेज कॉन्क्लेव 7 दिसंबर को, सीएम योगी करेंगे शिरकत

देखें सांसद के गाने ‘जईसन सोचले रहनी ओइसन धनिया मोर बाड़ी’, ‘बड़ा नीक लागेला बलम जी के बोलिया’ पर ठहाका लगाते सीएम योगी आदित्यनाथ का वीडियो…

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...