HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Jammu and Kashmir: BJP में शामिल हुए देवेंद्र सिंह राणा और सुरजीत सिंह, नेशनल कांफ्रेंस को लगा बड़ा झटका

Jammu and Kashmir: BJP में शामिल हुए देवेंद्र सिंह राणा और सुरजीत सिंह, नेशनल कांफ्रेंस को लगा बड़ा झटका

Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर में भारतीय जनता पार्टी (BJP) अपनी जड़े मजबूत करती जा रही है। इस बीच भाजपा (BJP) ने नेशनल कांफ्रेंस (national conference) को बड़ा झटका दिया है। सोमवार को नेशनल कांफ्रेंस के दो दिग्गज नेता देवेंद्र सिंह राणा और सुरजीत सिंह ने ​भाजपा (BJP) का दामन थाम लिया।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर में भारतीय जनता पार्टी (BJP) अपनी जड़े मजबूत करती जा रही है। इस बीच भाजपा (BJP) ने नेशनल कांफ्रेंस (national conference) को बड़ा झटका दिया है। सोमवार को नेशनल कांफ्रेंस के दो दिग्गज नेता देवेंद्र सिंह राणा और सुरजीत सिंह ने ​भाजपा (BJP) का दामन थाम लिया।

पढ़ें :- सपा और कांग्रेस के नेताओं के चेहरे से उड़ी हुई हवा से स्पष्ट है कि चुनाव के आधे समर में उन्होंने हार स्वीकार कर ली : सीएम योगी

भाजपा (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) की मौजूदगी में इन्होंने पार्टी की सदस्यता ली। दोनों नेताओं ने गत दिवस रविवार को जम्मू में नेशनल कांफ्रेंस से इस्तीफा दे दिया था। देवेंद्र सिंह राणा (Devendra Singh Rana) ने नेशनल कांफ्रेंस से इस्तीफा देते हुए कहा कि उनके लिए जम्मू के हित सर्वोपरि हैं और वह जम्मू के लिए कोई भी कुर्बानी देने के लिए तैयार हैं।

भाजपा (BJP) की सदस्यता लेने के बाद देवेंद्र राणा (Devendra Singh Rana) ने कहा कि हम यहां के लोगों की आपेक्षाओं को देखते हुए पार्टी में शामिल हुए हैं। प्रस्तावित जम्मू घोषणा पत्र पर सभी लोगों को एक मंच पर आना चाहिए जिसमेंं जम्मू के हितों की बात हो। उन्होंने उन नेताओं की भी निंदा की जो जम्मू-कश्मीर को बांटने वाली योजना को लागू करवाना चाहते हैं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...