जम्मू। जम्मू कश्मीर में आतंकियों ने बुधवार को दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में शम्सीपोर इलाके में सेना को निशाना बनाया। आतंकियों ने यहां पर सेना की रोड ओपनिंग पार्टी को निशाना बनाकर ग्रेनेड से हमला किया। इस हमले में सेना के चार जवान घायल हो गए हैं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद सैन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सैन्य प्रवक्ता ने इस हमले की पुष्टि की है। वहीं, इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र की घेराबंदी कर दी गयी गई है। इसके साथ ही सेना के जवान आतंकियों की तलाश में जुट गयी है। उधर, बीते महीने सौरा में हुए आतंकी हमले में घायल नागरिक की मौत हो गई है। घायल का उपचार एसकेआईएमएस अस्पताल में चल रहा था।