1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Jammu-Kashmir : घर छुट्टी पर आया सेना का जवान लापता, कार में मिले खून के धब्बे, तलाशी अभियान जारी

Jammu-Kashmir : घर छुट्टी पर आया सेना का जवान लापता, कार में मिले खून के धब्बे, तलाशी अभियान जारी

जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के कुलगाम (Kulgam) में सेना का जवान ईद-उल अजहा (Eid-ul-Azha) के त्योहार पर छुट्टी लेकर घर आया था। शाम के समय वह घर से अपनी गाड़ी से सामान खरीदने के लिए निकला था। इसके बाद से वह लापता है। उसकी तलाश में सेना और पुलिस तलाशी अभियान चला रही है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के कुलगाम (Kulgam) में सेना का जवान ईद-उल अजहा (Eid-ul-Azha) के त्योहार पर छुट्टी लेकर घर आया था। शाम के समय वह घर से अपनी गाड़ी से सामान खरीदने के लिए निकला था। इसके बाद से वह लापता है। उसकी तलाश में सेना और पुलिस तलाशी अभियान चला रही है।

पढ़ें :- जम्‍मू कश्‍मीर के पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला ने गाया राम भजन, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

बता दें कि जो जवान लापता है। उसकी पहचान जावेद अहमद वानी (25) पुत्र मोहम्मद अय्यूब वानी के रूप में हुई है। वह कुलगाम के अश्थल का निवासी है। जावेद की इस समय पोस्टिंग लेह (लद्दाख) में थी। ईद-उल अजहा (Eid-ul-Azha) पर छुट्टी लेकर आया हुआ था।

ईद-उल अजहा (Eid-ul-Azha)  के बाद से ही वह अपने घर पर था। शनिवार की रात करीब आठ बजे से वह लापता है। परिजनों ने बताया कि वह खाने-पीने का सामान खरीदने के लिए चावलगाम गया था, वह अपनी ऑल्टो कार से निकला था। जब जवान घर वापस नहीं आया तो उसकी तलाश शुरू की गई। तलाशी के दौरान जावेद की अवलॉक गाड़ी कुलगाम (Kulgam)  के पास ही प्रानहाल में ही मिली। गाड़ी में उसकी एक जोड़ी चप्पल और कुछ खून की बूंदें मिली हैं। सेना के जवान की तलाशी के लिए सेना और पुलिस संयुक्त रूप से बड़े पैमाने पर अभियान चला रहे हैं।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...