कॉमेडी क्वीन कही जाने वाली भारती सिंह (Bharti Singh) ने जन्माष्टमी के मौके पर अपने बेटे लक्ष्य सिंह लिंबाचिया (Lakshya Singh Limbachiyaa) का सुपर क्यूट वीडियो शेयर किया है।
Janmashtami Special: कॉमेडी क्वीन कही जाने वाली भारती सिंह (Bharti Singh) ने जन्माष्टमी के मौके पर अपने बेटे लक्ष्य सिंह लिंबाचिया (Lakshya Singh Limbachiyaa) का सुपर क्यूट वीडियो शेयर किया है। वीडियो में भारती सिंह (Bharti Singh) के पति हर्ष लिंबाचिया बेटे लक्ष्य (गोला) को खिलाते नजर आ रहे हैं।
आपको बता दें, वीडियो में भारती का बेटा बाल कृष्ण (Bal Krishna) वाले लुक में नजर आ रहे हैं। वीडियो के कैप्शन में भारती (Bharti Singh) ने लिखा- शुक्रिया प्रभु, हर चीज के लिए शुक्रिया।
भारती (Bharti Singh) ने अपने बेटे के माथे पर एक लाल और सुनहरी पट्टी बांधी है जिसके सहारे उसके सिर पर एक मोर पंख लगाया गया है।
पीले कपड़ों में लक्ष्य बहुत क्यूट लग रहा है। कुछ ही देर में वीडियो पर लाखों लाइक्स आ गए। वीडियो के बैकग्राउंड में ‘लगन तुमसे लगा बैठे’ सॉन्ग बज रहा है और वीडियो में हंसता-खेलता लक्ष्य नजर आ रहा है।
पढ़ें :- 44 साल की श्वेता तिवारी ने शेयर की बेहद हॉट तस्वीरें, हॉट पिक्चर्स ने इंटरनेट पर मचा बवाल
View this post on Instagram
कमेंट सेक्शन में ढेरों लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। सिंगर नीति मोहन ने इस वीडियो पर कमेंट किया, ‘लड्डू बच्चा है ये, छोटा कान्हा इतना प्यारा है।’ करणवीर बोहरा ने बहुत सारे हर्ट इमोजी बनाकर रिएक्शन दिया और धर्मेश ने भी कई सारे हर्ट बनाकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। फैंस भी भारती के बेटे को देखकर उसके कृष्ण कुल पर फिदा नजर आए।