HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. जया किशोरी ने महंगे बैग विवाद पर दी सफाई; बोलीं- मैंने कभी चमड़े का उपयोग नहीं किया और न ही मैं कोई साध्वी या संत हूं

जया किशोरी ने महंगे बैग विवाद पर दी सफाई; बोलीं- मैंने कभी चमड़े का उपयोग नहीं किया और न ही मैं कोई साध्वी या संत हूं

Jaya Kishori on expensive Dior Handbag Controversy: देश की जानी मानी कथावाचक और गायिका जया किशोरी ने कस्टमाइज्ड डिओर बैग विवाद पर अपनी सफाई दी है। जया किशोरी ने कहा है कि वह कभी भी चमड़े का इस्तेमाल नहीं करती हैं। उनके पास जो बैग है वह लेदर का बैग नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि वह कोई संत, साधु या साध्वी नहीं हैं। वो एक सामान्य लड़की हैं।

By Abhimanyu 
Updated Date

Jaya Kishori on expensive Dior Handbag Controversy: देश की जानी मानी कथावाचक और गायिका जया किशोरी ने कस्टमाइज्ड डिओर बैग विवाद पर अपनी सफाई दी है। जया किशोरी ने कहा है कि वह कभी भी चमड़े का इस्तेमाल नहीं करती हैं। उनके पास जो बैग है वह लेदर का बैग नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि वह कोई संत, साधु या साध्वी नहीं हैं। वो एक सामान्य लड़की हैं।

पढ़ें :- Jaya Kishori : डांस रिऐलिटी शो में हिस्सा ले चुकी हैं जया किशोरी, देखें उनका डांस वीडियो

दरअसल, जया किशोरी का हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें 29 साल की कथावाचक ‘डिओर बुक टोट’ को एयरपोर्ट पर ले जाते हुए दिखीं, जिसकी कीमत 2 लाख रुपये से ज्यादा बतायी जाती है। इस वीडियो के सामने आने के बाद लोग पूरी दुनिया को भौतिकवाद से दूर रहने और वैराग्य का उपदेश देने वाली जया किशोरी पर लोग खुद इससे उलट व्यवहार करने का आरोप लगा रहे हैं। इससे पहले भी जया किशोरी अपनी लग्जीरियस लाइफ स्टाइल को लेकर लोगों के निशाने पर आ चुकी हैं।

बैग को लेकर दावा यह भी किया गया कि जया किशोरी जिस कस्टमाइज्ड डिओर बैग के साथ दिखीं हैं, उसे बनाने में गाय की चमड़ी का प्रयोग होता है। जिसे लेकर विवाद खड़ा हो गया है। लोग कथावाचक को ट्रोल कर रहे हैं। वहीं, अब जया किशोरी ने इस बैग विवाद पर अपनी सफाई दी है। कथावाचक ने कहा, “बैग एक कस्टमाइज बैग है। इसमें लेदर नहीं है और कस्टमाइज का मतलब है कि आप इसे अपनी इच्छानुसार बनवा सकते हैं। इसलिए उस पर मेरा नाम भी लिखा है। मैंने कभी चमड़े का उपयोग नहीं किया है, न ही कभी इसका उपयोग करूंगी।”

महंगे बैग के इस्तेमाल पर जया किशोरी ने कहा, “जो लोग मेरी ‘कथा’ में आए हैं, वे अच्छी तरह से जानते हैं कि मैं कभी नहीं कहती कि सब कुछ ‘मोह माया’ है, पैसा मत कमाओ या सब कुछ त्याग दो। मैंने कुछ भी त्याग नहीं किया है, तो मैं आपको ऐसा करने के लिए कैसे कह सकता हूँ? मैं पहले दिन से ही स्पष्ट हूं कि मैं कोई संत, साधु या साध्वी नहीं हूं।” उन्होंने कहा, “मैं एक सामान्य लड़की हूं, सामान्य घर में रहती हूं, अपने परिवार के साथ रहती हूं। मैं युवाओं से यही कहती हूं कि मेहनत करो, पैसे कमाओ, खुद को अच्छी जिंदगी दो, अपने परिवार को अच्छी जिंदगी दो और अपने सपने पूरे करें।”

बता दें कि जया किशोरी का जन्म 13 जुलाई 1995 को कोलकाता में हुआ था। उनके पिता का नाम शिव शंकर शर्मा और मां का नाम सोनिया शर्मा है। जया ने अपनी स्कूली शिक्षा कोलकाता में ही पूरी की और बाद में ओपन स्कूलिंग के माध्यम से बी.कॉम किया। वह शुरू में डांसर बनना चाहती थीं। जया दावा है कि उनका झुकाव कम उम्र में ही आध्यात्म की ओर हो गया था। मौजूदा समय में वह देश में एक आध्यात्मिक वक्ता, गायिका और प्रेरक व्यक्तित्व के रूप में जानी जाती हैं।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...