1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. लोकसभा चुनाव से पहले NDA में शामिल हुई JDS, अमित शाह और BJP अध्यक्ष की मौजूदगी में कुमारस्वामी ने थामा दामन

लोकसभा चुनाव से पहले NDA में शामिल हुई JDS, अमित शाह और BJP अध्यक्ष की मौजूदगी में कुमारस्वामी ने थामा दामन

आज गृहमंत्री अमित शाह के आवास पर जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी ने मुलाकात की। इस दौरान वहां पर भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद रहे। बताया जा रहा है कि, इस दौरान कर्नाटक में सीट शेयरिंग को लेकर भी बातचीत हुई।

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2024 (Lok sabha election 2024) को लेकर सियासी सरगर्मी बढ़ने लगी है। चुनाव से पहले एनडीए का कुनबा बढ़ता जा रहा है। अब पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा की पार्टी जनता दल सेक्युलर (JDS) राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) में शामिल हो गयी है। शुक्रवार को इसको लेकर एलान किया गया है।

पढ़ें :- कांग्रेस और इंडी अघाड़ी का एक ही एजेंडा है- सरकार बनाओ, नोट कमाओ...महाराष्ट्र में बोले PM मोदी

दरअसल, आज गृहमंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) के आवास पर जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी (HD Kumaraswamy) ने मुलाकात की। इस दौरान वहां पर भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP President JP Nadda) भी मौजूद रहे। बताया जा रहा है कि, इस दौरान कर्नाटक में सीट शेयरिंग को लेकर भी बातचीत हुई।

पढ़ें :- जयराम रमेश बोले- 'दक्षिण में साफ और उत्तर में हाफ हो जाएगी भाजपा', कमजोर वर्ग को हम बनाना चाहते हैं सशक्त

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP President JP Nadda) ने ट्वीट कर लिखा कि, कर्नाटक के पूर्व सीएम और जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी से गृह मंत्री अमित शाह की मौजदूगी में मुलाकात की। मुझे खुशी है कि जेडीएस ने एनडीए में शामिल होने का निर्णय लिया है। हम एनडीए में उनका तहे दिल से स्वागत करते हैं। यह एनडीए और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दृष्टिकोण नए इंडिया, मजबूत भारत को और मजबूत करेगा।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...