1. हिन्दी समाचार
  2. एस्ट्रोलोजी
  3. Jhadu Ke Totke : नया झाड़ू इस दिन लाने पर बहुत शुभ होता , घर में रखें इस तरह

Jhadu Ke Totke : नया झाड़ू इस दिन लाने पर बहुत शुभ होता , घर में रखें इस तरह

जीवन में आपने आस पास स्वच्छता रखने से से सकारात्मक ऊर्जा का घेरा बना रहता है। इससे मन प्रसन्न और कार्यों में सफलता मिलती रहती है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Jhadu Ke Totke : जीवन में आपने आस पास स्वच्छता रखने से से सकारात्मक ऊर्जा का घेरा बना रहता है। इससे मन प्रसन्न और कार्यों में सफलता मिलती रहती है। आदिकाल से ही दैनिक जीवन में घर की साफ सफाई में झाड़ू इस्तेमाल होता आ रहा है। सनातन धर्म में झाड़ू की पूजा होती है। इसे मां लक्ष्मी का रूप माना जाता है। घर परिवार में झाड़ू को रखने और इस्तेमाल करने के कुछ नियम बनाए गए है। मान्यता है कि इन नियमों का पालन न करने से जीवन में आर्थिक कष्ट बने रहते है। और जीवन में मुश्किलों का तांता लगा रहता है। आइये जानते है।

पढ़ें :- Astro Tips : इस आसान ज्योतिष उपाय से खत्म होगी धन की किल्लत , देवी लक्ष्मी मेहरबान रहेंगी

1. झाड़ू का काम हो जाने के बाद इसे कहीं ऐसी जगह रखें, जहां दूसरों की नजर न पड़े। वास्तु के अनुसार सामने से झाड़ू दिखना अच्छा नहीं माना जाता क्योंकि यह ऑफिस या घर की सकारात्मक ऊर्जा को बाहर कर देती है इसलिए झाड़ू को खुले में न रखें।
2.वास्तु शास्त्र के मुताबिक अमावस्या के दिन घर से टूटी फूटी पुरानी झाड़ू को बाहर फेंक देना ठीक होता है। मान्यता है कि इस दिन पुरानी झाड़ू फेंकने से किसी भी प्रकार का दोष नहीं लगता है।
3.झाड़ू के ऊपर पांव रखना गलत समझा जाता है। यह माना जाता है कि व्यक्ति घर आई लक्ष्मी को ठुकरा रहा है।
3.खुले स्थान पर झाड़ू रखना अपशकुन माना जाता है।
4.भोजन कक्ष में झाड़ू न रखें अपशकुन माना जाता है।
5.झाड़ू को कभी भी खड़ी करके नहीं रखना चाहिए। यह अपशकुन माना गया है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...