1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. झारखंड को मिली बड़ी सौगात: पीएम मोदी ने कहा-राज्यों के विकास से राष्ट्र का विकास

झारखंड को मिली बड़ी सौगात: पीएम मोदी ने कहा-राज्यों के विकास से राष्ट्र का विकास

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने मंगलवार देवघर में एयरपोर्ट, एम्स समेत 16800 करोड़ रुपये की अनेक परियोजनाओं का उद्घटन और शिलान्यस किया। इस मौके पर झारखंड (Jharkhand) के सीएम हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) ने पीएम मोदी (Pm Modi) का अभार जताया।

By शिव मौर्या 
Updated Date

देवघर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने मंगलवार देवघर में एयरपोर्ट, एम्स समेत 16800 करोड़ रुपये की अनेक परियोजनाओं का उद्घटन और शिलान्यस किया। इस मौके पर झारखंड (Jharkhand) के सीएम हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) ने पीएम मोदी (Pm Modi) का अभार जताया। उन्होंने इसे ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि जिस सपने को 2010 में देखे थे आज पीएम मोदी ने उसे पूरा किया है। उन्होंने यह भी कहा कि झारखंड (Jharkhand) अब विकास करने लगा है और केंद्र सरकार का सहयोग बना रहा तो अगले 5-7 साल में अग्रणी राज्यों में शामिल होगा।

पढ़ें :- जयराम रमेश बोले- 'दक्षिण में साफ और उत्तर में हाफ हो जाएगी भाजपा', कमजोर वर्ग को हम बनाना चाहते हैं सशक्त

वहीं, इस मौके पर पीएम मोदी (Pm Modi) ने कहा कि, बाबा वैद्यनाथ के आशीर्वाद से आज 16 हज़ार करोड़ रुपए से अधिक के प्रोजेक्ट्स का लोकार्पण और शिलान्यास हुआ है। इनसे झारखंड की आधुनिक कनेक्टिविटी, ऊर्जा, स्वास्थ्य, आस्था और पर्यटन को बहुत अधिक बल मिलने वाला है। इसके साथ ही कहा कि, राज्यों के विकास से राष्ट्र का विकास, देश पिछले 8 वर्षों से इसी सोच के साथ काम कर रहा है।

पिछले 8 वर्षों में highways, railways, airways, waterways, हर प्रकार से झारखंड को कनेक्ट करने के प्रयास में भी यही सोच, यही भावना सर्वोपरि रही है। पीएम मोदी ने कहा कि, आज सरकार के प्रयासों का लाभ पूरे देश में दिख रहा है। उड़ान योजना के तहत पिछले 5-6 सालों में लगभग 70 नए स्थानों को एयरपोर्ट्स, हेलीपोर्ट्स और वॉटर एयरोडोम्स के माध्यम से जोड़ा गया है। 400 से ज्यादा नए रूट्स पर आज सामान्य से सामान्य नागरिक को हवाई यात्रा की सुविधा मिल रही है।

उन्होंने कहा कि, कनेक्टिविटी के साथ-साथ देश के आस्था और आध्यात्म से जुड़े महत्वपूर्ण स्थलों पर सुविधाओं के निर्माण पर भी केंद्र सरकार बल दे रही है। बाबा बैद्यनाथ धाम में भी प्रसाद योजना के तहत आधुनिक सुविधाओं का विस्तार किया गया है। साथ ही कहा कि, हम सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास के मंत्र पर चल रहे हैं। इंफ्रास्ट्रक्चर में निवेश कर विकास के, रोज़गार-स्वरोज़गार के नए रास्ते खोजे जा रहे हैं। हमने विकास की आकांक्षा पर बल दिया है, आकांक्षी जिलों पर फोकस किया।

 

पढ़ें :- Loksabha Election 2024: कौशांबी में BSP ने उड़ाई आचार संहिता की धज्जियां, जनता को बांटे पैसे, वीडियो वायरल

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...