HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. Jio कंपनी ने 46 करोड़ ग्राहकों को दी खुशखबरी, नहीं महंगे किए ये 9 प्लान, देखें पूरी List

Jio कंपनी ने 46 करोड़ ग्राहकों को दी खुशखबरी, नहीं महंगे किए ये 9 प्लान, देखें पूरी List

रिलायंस जियो (Reliance Jio), एयरटेल (Airtel), वोडाफ़ोन आइडिया (Vodafone Idea) ने अपने कई प्रीपेड और पोस्‍टपेड प्लान्स की कीमत को महंगा कर दिया है। लेकिन यहां हम जियो यूजर्स (Jio Users) को उन प्लान्स के बारे में बता रहे हैं जिनकी कीमत में बदलाव नहीं हुआ है। आइए आपको बताते हैं जियो के उन 9 प्रीपेड प्‍लान के बारे में, जिनकी कीमत में तो बदलाव नहीं हुआ है। मगर इन प्लान्स में मिलने वाले फायदे जरूर कम हो गए हैं।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। रिलायंस जियो (Reliance Jio), एयरटेल (Airtel), वोडाफ़ोन आइडिया (Vodafone Idea) ने अपने कई प्रीपेड और पोस्‍टपेड प्लान्स की कीमत को महंगा कर दिया है। लेकिन यहां हम जियो यूजर्स (Jio Users) को उन प्लान्स के बारे में बता रहे हैं जिनकी कीमत में बदलाव नहीं हुआ है। आइए आपको बताते हैं जियो के उन 9 प्रीपेड प्‍लान के बारे में, जिनकी कीमत में तो बदलाव नहीं हुआ है। मगर इन प्लान्स में मिलने वाले फायदे जरूर कम हो गए हैं।

पढ़ें :- मोबाइल रिचार्ज प्लान महंगे होने पर केंद्र सरकार ने दी प्रतिक्रिया, जानिए कीमतें बढ़ने पर क्या कहा

Jio Rs 149 प्रीपेड प्लान जियो के इस मोबाइल प्रीपेड रिचार्ज के दाम नहीं बदले गए हैं। इस प्लान के साथ 20 दिनों की वैलिडिटी थी। इस दौरान रोजाना 1 जीबी डेटा, अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और 100 एसएमएस डेली के फायदे दिए जाते थे। अब इस प्लान की वैलिडिटी को 6 दिन कम कर 14 दिन कर दिया गया है। बाकी सब फायदे वहीं हैं।

Jio Rs 179 का प्रीपेड प्लान जियो के 179 रुपये वाले प्रीपेड प्लान की कीमत में मिल रहा है। इस प्लान में 24 दिनों की वैलिडिटी थी। इस दौरान रोजाना 1 जीबी डेटा, अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और 100 एसएमएस डेली दिए जाते थे। अब इस प्लान की वैलिडिटी 6 दिन कम कर दी है, अब यह प्लान 18 दिन तक वैलिड रहेगा बाकी फायदे वहीं रहेंगे।

Jio Rs 199 का प्रीपेड प्लान जियो के 199 रुपये वाले प्रीपेड रिचार्ज प्‍लान की कीमत भी नहीं बढ़ी है। इस प्लान रोजाना 1.5 जीबी डेटा, अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और 100 एसएमएस डेली दिए जाते थे। अब वैलिडिटी को 18 दिन कर दिया गया है।

Jio Rs 209 का प्रीपेड प्लान जियो का 209 रुपये वाले प्रीपेड रिचार्ज प्‍लान के दाम भी नहीं बढ़ाए गए हैं। पहले इस रिचार्ज पर 28 दिनों की वैलिडिटी थी। इस दौरान रोजाना 1 जीबी डेटा, अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और 100 एसएमएस डेली दिए जाते थे। अब वैलिडिटी को 22 दिन कर दिया गया है।

पढ़ें :- मोदी सरकार ने 109 करोड़ सेल फोन यूजर्स पर सालाना 34,824 करोड़ रुपए का बोझ डाल दिया: रणदीप सुरजेवाला

Jio Rs 239 का प्रीपेड प्लान जियो का 239 रुपये वाला प्लान महंगा नहीं हुआ है। पहले यह प्लान 28 दिनों तक रोजाना 1.5 जीबी डेटा, अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और 100 एसएमएस डेली दिए जाते थे। अब इसकी वैलिडिटी कम हो कर 22 दिन की हो गई है।

Jio Rs 666 का प्रीपेड प्लान जियो के 666 रुपये वाला प्रीपेड प्लान की कीमत नहीं बदली है। इस रिचार्ज में पहले 84 दिनों तक रोजाना 1.5 जीबी डेटा, अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और 100 एसएमएस डेली दिए जाते थे। अब इसे वैलिडिटी को 70 दिन कर दिया गया है।

Jio Rs 719 का प्रीपेड प्लान जियो के 719 रुपये वाले प्लान की कीमत भी उतनी हुई है। इस प्लान में अब रोजाना 2 जीबी डेटा, अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और 100 एसएमएस डेली दिए जाते थे। अब प्लान की वैलिडिटी 70 दिन की है।

Jio Rs 749 का प्रीपेड प्लान जियो ने 749 रुपये वाले प्लान की कीमत में बदलाव नहीं किया है। अब प्लान में 72 दिन के लिए रोजाना 2 जीबी डेटा, अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और 100 एसएमएस डेली दिए जाते थे।

Jio Rs 49 का डेटा प्लान ज‍ियो का 49 रुपये वाला डेटा ऐड ऑन पैक पुरानी कीमत और फायदों के साथ ही आ रहा है अभी भी। यह प्लान सिर्फ उन यूजर्स को मिल सकता है जो 2 जीबी डेटा से ऊपर की सुविधा के साथ आते हैं।

पढ़ें :- Airtel Tariff Plans Price Hike: जियो के बाद एयरटेल ने अपने यूजर्स को दिया तगड़ा झटका, 600 रुपये तक महंगे हुए प्लान्स

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...