माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म (Micro-Blogging Platform) ट्विटर (Twitter) अब एक नया फीचर लाने की तैयारी में है जिसकी मदद से युवा नौकरियां ढूंढ पाएंगे। दरअसल, ट्विटर वह एक जॉब पोस्टिंग फीचर पर काम कर रहा है। यह फीचर वेरीफाईड संगठनों को अपने प्रोफाइल पर जॉब लिस्टिंग पोस्ट करने की अनुमति देगा।
Job on Twitter : माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म (Micro-Blogging Platform) ट्विटर (Twitter) अब एक नया फीचर लाने की तैयारी में है जिसकी मदद से युवा नौकरियां ढूंढ पाएंगे। दरअसल, ट्विटर वह एक जॉब पोस्टिंग फीचर पर काम कर रहा है। यह फीचर वेरीफाईड संगठनों को अपने प्रोफाइल पर जॉब लिस्टिंग पोस्ट करने की अनुमति देगा। ट्विटर इस फीचर के जरिये लिंक्डइन टक्कर देने की तैयारी कर रहा है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ट्विटर ने अपने माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म पर Twitter Hiring (@TwitterHiring) अकाउंट बनाया। इस अकाउंट पर फॉलोअर्स तेजी से बढ़ रहे हैं। हालांकि अभी तक इससे कोई ट्वीट नहीं किया गया है। दावा किया जा रहा है कि ट्विटर (Twitter) वेरीफाईड संगठनों (Verified Organizations) को समर्थित ATS या XML फ़ीड को जोड़कर ट्विटर पर अपनी सभी नौकरियां इम्पोर्ट (Import Jobs) करने देगा।
ट्विटर अपने फीचर को “ट्विटर हायरिंग” (Twitter Hiring) के रूप में पेश कर सकता है जो वेरीफाईड संगठनों के लिए आपकी कंपनी प्रोफ़ाइल पर नौकरियां पोस्ट करने और टैलेंटे को आकर्षित करने के लिए एक “मुफ़्त” सुविधा होगी। वेरीफाईड संगठन अपने प्रोफाइल में अधिकतम पांच जॉब पोजीशन जोड़ सकेंगे। ट्विटर के मालिक एलन मस्क ने भी इस साल मई में इसको लेकर संकेत दे चुके हैं।