1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. सीतापुर जिले में दिन दहाड़े पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई की गोली मारकर हत्या

सीतापुर जिले में दिन दहाड़े पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई की गोली मारकर हत्या

यूपी के सीतापुर जिले में शनिवार को दिन दहाड़े दैनिक जागरण के पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। इस घटना के बाद यह बड़ा सवाल खड़ा कर​ दिया है कि प्रदेश में बदमाशों में पुलिस का कितना डर है। यूपी के सीएम योगी व उनके मंत्री आए दिन कहते हैं कि बदमाश और माफिया तो प्रदेश छोड़कर चले गए हैं फिर ये कौन  हैं?

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। यूपी के सीतापुर जिले में शनिवार को दिन दहाड़े दैनिक जागरण के पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। इस घटना के बाद यह बड़ा सवाल खड़ा कर​ दिया है कि प्रदेश में बदमाशों में पुलिस का कितना डर है। यूपी के सीएम योगी व उनके मंत्री आए दिन कहते हैं कि बदमाश और माफिया तो प्रदेश छोड़कर चले गए हैं फिर ये कौन  हैं? जिन्होंने दिन दहाड़े सीतापुर में दैनिक जागरण के पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई की गोली मारकर हत्या कर दी है।

पढ़ें :- Cough Syrup Case: अखिलेश, बोले-बिना किसी दबाव के असली गुनाहगारों को पकड़िए, प्रधान-नगरी वाराणसी का ये हाल तो बाक़ी सब समझ सकते हैं?

पति की हत्या की खबर सुनकर पत्नी बदहवास

पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई आज दोपहर में वह बाइक से कहीं जा रहे थे। लखनऊ-दिल्ली नेशनल हाईवे पर ओवरब्रिज के पास बाइक सवार हमलावरों ने उनकी बाइक को टक्कर मारी। राघवेंद्र के गिरते ही हमलावरों ने उन पर कई राउंड फायरिंग की और मौके से फरार हो गए। गोलियों की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। लोग हॉस्पिटल लेकर पहुंचे जहां उनकी मौत हो गई। परिवार के लोगों का कहना है कि 10 दिन पहले उनकी खबरों को लेकर जान से मारने की धमकी दी जा रही थी। पति की हत्या की खबर सुनकर पत्नी बदहवास हैं।

पढ़ें :- हिंदू समाज की एकता ही राष्ट्र की सबसे बड़ी शक्ति : राजीव नयन
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...