ज्योतिरादित्य सिंधिया ने राहुल गांधी पर पलटवार किया है। उन्होंने राहुल गांधी से तीन प्रश्नों के जवाब मांगे हैं। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट कर लिखा है कि, स्पष्ट है कि अब आप एक ट्रोल तक सीमित हो चुके हैं। मुझ पर बेबुनियाद आरोप लगाने, और मुख्य मुद्दों से लोगों का ध्यान भटकाने के बजाय, इन तीन प्रश्नों का जवाब क्यों नहीं देते?
नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने दो दिनों पहले एक ट्वीट कर लिखा था सच्चाई छुपाते हैं, इसलिए रोज़ भटकाते हैं। सवाल वही है-अडानी की कंपनियों में ₹20,000 करोड़ बेनामी पैसे किसके हैं? इस दौरान उन्होंने कांग्रेस छोड़कर गए नेताओं पर भी निशाना साधा था, जिसमें ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) का नाम भी शामिल था। वहीं, अब ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने राहुल गांधी पर पलटवार किया है। इसके साथ ही उन्होंने राहुल गांधी से तीन प्रश्नों के जवाब मांगे हैं।
ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने ट्वीट कर लिखा है कि, स्पष्ट है कि अब आप एक ट्रोल तक सीमित हो चुके हैं। मुझ पर बेबुनियाद आरोप लगाने, और मुख्य मुद्दों से लोगों का ध्यान भटकाने के बजाय, इन तीन प्रश्नों का जवाब क्यों नहीं देते? उन्होंने पूछा है कि, पिछड़े वर्ग को लेकर अपने अपमानजनक बयान के लिए माफ़ी क्यों नहीं मांगते? उल्टा कहते हैं कि आप सावरकर जी नहीं हैं, माफ़ी नहीं मांगेंगे! देश सेवक का अपमान और इतना अहंकार।
स्पष्ट है कि अब आप एक ट्रोल तक सीमित हो चुके हैं ।
मुझ पर बेबुनियाद आरोप लगाने, और मुख्य मुद्दों से लोगों का ध्यान भटकाने के बजाय, इन तीन प्रश्नों का जवाब क्यों नहीं देते?
पढ़ें :- BPSC अभ्यार्थियों पर लाठीचार्ज: राहुल गांधी बोले-छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) April 10, 2023
इसके साथ ही उन्होंने लिखा कि, जिस न्यायालय पर कांग्रेस ने सदैव ऊंगली उठाई, आज अपने स्वार्थ हेतु उस पर दबाव क्यों बना रहे हैं? उन्होंने पूछा है कि, आपके लिए नियम अलग क्यों हों? अपने आप को क्या आप फर्स्ट क्लास नागरिक मानते हैं? आप अहंकार में इस कदर ग्रस्त है कि शायद इन सवालों की महत्ता भी आपकी समझ से परे है।