बॉलीवुड फेमस एक्ट्रेस काजोल (Kajol) आज अपना 49वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहीं हैं। काजोल (Kajol) का जन्म 5 अगस्त 1974 को मुंबई में हुआ था। बॉलीवुड फेमस कपल अजय और काजोल की आज न ही उनके किसी और से अफेयर की खबरें ही आईं.
मुंबई : बॉलीवुड फेमस कपल अजय और काजोल की आज न ही उनके किसी और से अफेयर की खबरें ही आईं. अजय जहां बादशाहों फिल्म कर रहे हैं, वहीं काजोल काफी सालों बाद फिल्मों में वापसी कर रही हैं, मगर हिंदी फिल्म से नहीं, बल्कि धनुष के साथ तमिल फिल्म से.
इस फिल्म के ट्रेलर में वो बेहद खूबसूरत भी लग रही हैं. खैर, आज हम आपको बताते हैं इस स्वीट कपल की थोड़ी अजीब लव स्टोरी के बारे में. अजय और काजोल की पहली मुलाकात फिल्म हलचल के सेट पर हुई. मज़े की बात ये है कि उस वक़्त काजोल किसी और को डेट कर रही थीं और अपने बॉयफ्रेंड के बारे में अजय से सलाह देती थीं.
View this post on Instagram
पढ़ें :- Aniruddhacharya ने सेलेब्स से पूछे शराब के फायदे, कृष्णा अभिषेक बोले - भगवान के पास...
वैसे एक इंटरव्यू में काजोल ने कहा था कि पहली बार अजय से मिलने के बाद ही उन्हें यह रियलाइज हो गया था कि यह आदमी उनकी जिंदगी में बेहद अहम रोल प्ले करेगा. हालांकि, उस वक्त काजोल और अजय दोनों ही किसी और के साथ रिलेशनशिप में थे. हलचल की शूटिंग के दौरान ही दोनों में अच्छी दोस्ती हो गई थी.
View this post on Instagram
अजय और काजोल के बीच पहले दोस्ती हुई और ये दोस्ती कब प्यार में बदल गई दोनों को पता भी नहीं चला. दोनों ने साथ में इश्क, प्यार तो होना ही था, दिल क्या करे, राजू चाचा और यू मी और हम जैसी की फिल्में साथ की.
View this post on Instagram
काजोल ने जब अजय से शादी की तब वो अपने करियर के पीक पर थी, मगर उनके लिए प्यार सबसे पहले था और करियर बाद में. वैसे उनकी लव स्टोरी की एक इंट्रेस्टिंग बात ये भी है कि अजय देवगन और काजोल ने कभी एक दूसरे को प्रपोज नहीं किया लेकिन दोनों की पता था कि दोनों एक दूसरे से प्यार करते हैं. ऐसी लव स्टोरी तो बॉलीवुड में किसी और की नहीं होगी.
पढ़ें :- चिकनगुनिया से जूझ रही Samantha Ruth Prabhu जिम में पसीना बहाती आई नजर, देखें वीडियो
View this post on Instagram