सावन के महीने में भगवान शिव के जलाभिषेक में काला तिल का प्रयोग किया जाता है। काला तिल भगवान शिव और शनिदेव दोनों को ही बहुत ही प्रिय है।
Kale Til ke Upay : सावन के महीने में भगवान शिव के जलाभिषेक में काला तिल का प्रयोग किया जाता है। काला तिल भगवान शिव और शनिदेव दोनों को ही बहुत ही प्रिय है। इसके साथ् ही काले तिल के उपाय करने से व्यक्ति किस्मत चमक सकती है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार , काले के उपाय करने से कुंडली के दोष को ठीक किया जा सकता है। आइये जानते है काले तिलके उपाय केे बारे में।
1.मंगलवार को काले तिल, जौ का आटा और तेल मिला कर आटा गूंथ लें। इस आटे से एक रोटी बना कर उस पर तेल और गुड़ चुपड़ कर जिस को नजर लगी हो उस पर से सात बार उवारकर भैंस को खिलाएं।
2.यदि आपकी कुंडली में शनि के दोष याफिर साढ़ेसाती या ढैय्या चल रही हो तो प्रत्येक शनिवार नदी के बहते जल में आपको काले तिल प्रवाहित करने चाहिए। ऐसा करने से शनि के दोष में लाभ होता है।
3.काले तिल को दान करने से आपके ऊपर से राहु और केतु के भी दुष्प्रभाव कम होते हैं। इसके साथ कालसर्पदोष और पितृदोष में भी यह उपाय फायदा पहुंचाता है।
4.अगर किसी व्यक्ति का समय इीक नहीं चल रहा है तो मुट्ठी भर काले तिल लेकर परिवार के सभी सदस्यों के सिर पर से उबारकर घर के उत्तर दिशा में फेंक दें। ऐसा करने से आपको हर काम में सफलता मिलनी शुरू हो जाएगी।