बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत हाल में ही कोरोना वायरस को मात दी है। इस बीच गुरुवार को मुंबई एयरपोर्ट पर कंगना ने स्पॉट किया गया, जहां वह अपने घर मनाली लौटने के लिए जा रहीं थीं। इस दौरान कंगना ट्रेडिशन लुक में नजर आईं। एयरपोर्ट से कंगना की कई सारी फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें वह पैपराजी से बात करते और फोटो क्लिक कराते हुए दिख रहीं हैं।
नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत हाल में ही कोरोना वायरस को मात दी है। इस बीच गुरुवार को मुंबई एयरपोर्ट पर कंगना ने स्पॉट किया गया, जहां वह अपने घर मनाली लौटने के लिए जा रहीं थीं। इस दौरान कंगना ट्रेडिशन लुक में नजर आईं। एयरपोर्ट से कंगना की कई सारी फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें वह पैपराजी से बात करते और फोटो क्लिक कराते हुए दिख रहीं हैं।
बता दें कि, कंगना रनौत 8 मई को कोरोना संक्रमित हो गई थीं। मगर मंगलवार को उन्होंने इस बारे में खुलासा किया कि उनकी कोविड-19 की रिपोर्ट नेगेटिव आ गई है। कंगना रनौत ने कहा कि वह फिलहाल कोरोना को मात दे चुकी हैं और इस बीमारी से उबर चुकी हैं। सेहत की जानकारी देने के बाद उन्हें अब मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया।
View this post on Instagram
पढ़ें :- मुदस्सर खान के घर खुशियों ने दी दस्तक, पत्नी रिया ने नन्ही परी को जन्म
एयरपोर्ट से वायरल हुई कंगना की इस वीडियो को बॉलीवुड फोटोग्राफर विरल भैयानी से अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। वीडियो में कंगना अपने गाड़ी से उतरते हुए एयरपोर्ट की तरफ जा रही हैं। इस दौरान कंगना पिंक कलर की साड़ी और काला चश्मा लगाए हुए मीडिया से रुबरू होते दिख रही हैं।
इस दौरान जब पैपराजी ने उनसे सेहत के बारें में सवाल किया को उन्होंने कहा वह ठीक हैं और फिर वह उनसे सवाल करती हैं किस-किस को कोरोना हुआ है और किस -किस ने वैक्सीन ले ली है।