HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. Kangana Ranaut पहुंची वीर सावरकर के सेल, तस्वीर पोस्ट पर बोली- सच्चा इतिहास इन्ही कोठरियों में…

Kangana Ranaut पहुंची वीर सावरकर के सेल, तस्वीर पोस्ट पर बोली- सच्चा इतिहास इन्ही कोठरियों में…

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) को बीते दिन (26 अक्टूबर 2021) को अंडमान द्वीप (Andaman Islands) पर स्थित काला पानी जेल (black water gel) में वीर सावरकर सेल (Veer Savarkar Cell) पर पहुंची थीं।

By आराधना शर्मा 
Updated Date

 Bollywood news: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) को बीते दिन (26 अक्टूबर 2021) को अंडमान द्वीप (Andaman Islands) पर स्थित काला पानी जेल (black water gel) में वीर सावरकर सेल (Veer Savarkar Cell) पर पहुंची थीं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर इसकी तस्वीरें भी पोस्ट की हैं। इसके साथ ही बॉलीवुड की क्वीन कंगना ने अपने देश के इतिहास को लेकर कहा कि, ‘सच्चा इतिहास इन कोठरियों में ही मौजूद है, जो किताबों में पढ़ाया जाता है, वो हकीकत नहीं है।’

पढ़ें :- राहुल गांधी से ये बॉलीवुड हसीना शादी करने को है तैयार, कहा - राजनीतिक की दुनिया के हैं मोस्ट एलिजिबल बैचलर

आपको बता दें, कंगना ने अपनी पोस्ट में लिखा कि, ‘आज अंडमान द्वीप पहुँचने पर मैंने काला पानी, सेलुलर जेल, पोर्ट ब्लेयर में स्वतंत्रता सेनानी वीर सावरकर के कक्ष का दौरा किया। मैं भीतर तक हिल गई, जब अमानवीयता अपने चरम पर थी, मगर सावरकर जी के रूप में मानवता शीर्ष पर थी। उन्होंने आँखों में आँखे डालकर हर क्रूरता का मुकाबला दृढ़ संकल्प के साथ किया।’

कंगना रनौत ने इंस्टा पर किया पोस्ट 

‘कंगना ने आगे लिखा कि, ‘उन दिनों उनका कितना भय रहा होगा कि ना केवल उन्हें काला पानी में रखा गया, बल्कि समंदर के बीचों बीच इस छोटी-सी कोठरी से निकलकर भागना असंभव रहा होगा, फिर भी उन्हें जेल की मोटी दीवारों में जंजीरो से जकड़कर रखा गया था। कल्पना कीजिए उस भय का कि अनंत समंदर के बीच कहीं हवा में ही वे गायब ना हो जाएँ। कितने कायर थे वो लोग (अंग्रेज़)। यह कोठरी आजादी की सच्चाई है, ना कि वो जो हमें किताबों में पढ़ाया जाता है।’

कंगना ने अंत में लिखा कि, ‘मैंने कोठरी में देखा और वीर सावरकर जी के प्रति अपनी कृतज्ञता और गहरा सम्मान प्रकट किया। स्वतंत्रता संग्राम के इस सच्चे नायक को मेरा कोटि-कोटि नमन। जय हिंद।’ बता दें कि वीर सावरकर को जिस सेल में बंदी बनाकर रखा गया था, ‘थलाईवी’ आज जेल की उस कोठरी में पहुँची थीं। यहाँ वह सावरकर की तस्वीर के सामने नतमस्तक नज़र आईं। अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर 7 तस्वीरें साझा की हैं। इसमें जेल के भीतर की भी तस्वीर भी है। जिस सेल में वीर सावरकर को बंदी बनाकर रखा गया था, उसके बाहर एक पट्टिका लगी है, जिस पर लिखा हुआ है कि विनायक दामोदर सावरकर इस कोठरी में 1911 से 1921 तक रहे थे।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...