HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. बिहार
  3. कन्हैया कुमार ने जेडीयू नेता अशोक चौधरी से की मुलाकात, अटकलों का बाजार गर्म

कन्हैया कुमार ने जेडीयू नेता अशोक चौधरी से की मुलाकात, अटकलों का बाजार गर्म

By शिव मौर्या 
Updated Date

पटना। बिहार ​की सियासत में हर दिन नए समीकरण बनते हुए दिख रहे हैं। इस बीच सीपीआई के नेता और जेनएयू के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार को लेकर अटकलों का दौर जारी हो गया है। दरअसल, कन्हैया कुमार ने जनता दल यूनाइटेड (जदयू) नेता अशोक चौधरी से मुलाकात की है। उनकी इस मुलाकात की सियासी गलियारों में काफी चर्चा हो रही है।

पढ़ें :- Video: रिटायरमेंट के बाद अश्विन वापस चेन्नई पहुंचे; मां ने नम आंखों से किया स्वागत

कन्हैया और अशोक चौधरी की मुलाकात के बाद कई तरह की अटकलें लगाई जा रहीं हैं। कन्हैया कुमार ने जदयू मंत्री अशोक चौधरी से उनके आवास पर मुलाकात की। हालांकि, इस मुलाकात कोा औपचारिक बताया जा रहा है। हालांकि, ये मुलाकात इस लिए अहम बताया जा रहा है कि जब सीपीआई ने कन्हैया कुमार के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित किया है।

कन्हैया कुमार के जदयू में शामिल होने की अटकलों पर जदयू नेता अजय आलोक ने जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि कन्हैया कुमार विकृत और कम्युनिस्ट विचारधारा के हैं, यदि वे अपनी विचारधारा को छोड़कर जदयू की विचारधारा को अपनाते हैं और पार्टी के सच्चे सिपाही के रूप में काम करना चाहते हैं तो उनका पार्टी में उनका स्वागत है।

 

पढ़ें :- बीआर आंबेडकर के पोते अमित शाह के बयान पर हुए आग बबूला, बोले- BJP-RSS की पुरानी मानसिकता आई बाहर
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...