HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. इण्डिया स्मार्ट सिटीज अवार्ड कान्टेस्ट-2022 में यूपी के कानपुर, आगरा, लखनऊ, वाराणसी शहरों ने विभिन्न श्रेणियों में प्राप्त किए 10 अवार्ड

इण्डिया स्मार्ट सिटीज अवार्ड कान्टेस्ट-2022 में यूपी के कानपुर, आगरा, लखनऊ, वाराणसी शहरों ने विभिन्न श्रेणियों में प्राप्त किए 10 अवार्ड

इण्डिया स्मार्ट सिटीज अवार्ड कान्टेस्ट-2022 यूपी के कानपुर, आगरा, लखनऊ, वाराणसी शहरों ने विभिन्न श्रेणियों में  10 अवार्ड प्राप्त किए हैं. इण्डिया स्मार्ट सिटीज अवार्ड कान्टेस्ट-2022 में नार्थ जोन के मिलियन प्लस स्मार्ट सिटी शहरों में वाराणसी स्मार्ट सिटी को प्रथम स्थान  मिला है.

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ: इण्डिया स्मार्ट सिटीज अवार्ड कान्टेस्ट-2022 यूपी के कानपुर, आगरा, लखनऊ, वाराणसी शहरों ने विभिन्न श्रेणियों में  10 अवार्ड प्राप्त किए हैं. इण्डिया स्मार्ट सिटीज अवार्ड कान्टेस्ट-2022 में नार्थ जोन के मिलियन प्लस स्मार्ट सिटी शहरों में वाराणसी स्मार्ट सिटी को प्रथम स्थान  मिला है. राष्ट्रीय स्तर पर आगरा स्मार्ट सिटी को तृतीय स्थान प्रदेश के स्मार्ट सिटी शहरों में आगरा का उत्कृष्ट प्रदर्शन है.

पढ़ें :- Heartbreaking video: आगरा में ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, बंपर में फंसे दो युवकों को घसीटता रहा ड्राइवर, नही लगाई ब्रेक

आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा आयोजित इण्डिया स्मार्ट सिटीज अवार्ड कान्टेस्ट- 2022 में विभिन्न श्रेणियों में प्रदेश को कुल 10 अवार्ड प्राप्त हुए। Project Award कैटेगरी के Built Environment श्रेणी में कानपुर द्वारा पालिका स्पोर्ट स्टेडियम के आधुनिकीकरण व विकास कार्य हेतु न्यू टाउन कोलकाता के साथ संयुक्त रूप से तृतीय स्थान. Economy श्रेणी में रोजगार ट्रेनिंग सेन्टर कार्य हेतु लखनऊ द्वारा तृतीय स्थान, ICCC Subtainable Model श्रेणी में आगरा स्मार्ट सिटी द्वारा केन्द्रीकृत कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर के माध्यम से आय अर्जन व कार्बन उत्सर्जन में कमी, कार्य हेतु ग्वालियर के साथ संयुक्त रूप से तृतीय स्थान, Social Aspect श्रेणी में स्मार्ट हेल्थ सेन्टर व म्युनिसिपल स्कूल के उन्नयन कार्य हेतु आगरा द्वारा द्वितीय स्थान, Water श्रेणी में आगरा स्मार्ट सिटी द्वारा ए०बी०डी० क्षेत्र में स्मार्ट वाटर मीटर व स्काडा द्वारा 24×7 जलापूर्ति कार्य हेतु द्वितीय स्थान Innovation Award कैटेगरी के Covid Innovation श्रेणी में आगरा द्वारा कोविड-19 के दौरान विभिन्न अभिनव कार्यों हेतु तृतीय स्थान प्राप्त किया गया।

City Award कैटेगरी में नार्थ जोन के 10 लाख से अधिक की आबादी वाले स्मार्ट सिटी शहरों में वाराणसी स्मार्ट सिटी द्वारा प्रथम स्थान व National Smart City Award कैटेगरी में आगरा स्मार्ट सिटी द्वारा पूरे देश में तृतीय स्थान तथा उत्तर प्रदेश के स्मार्ट सिटी शहरों के अच्छे प्रदर्शन के फलस्वरूप • State/UT Awards कैटेगरी में उत्तर प्रदेश द्वारा राजस्थान के साथ संयुक्त रूप से तीसरा स्थान प्राप्त किया गया।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...