HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Kanpur Dehat : मदद के नाम पर सिपाही ने महिला से की अश्लील बातें, चैट सोशल मीडिया पर वायरल, एसपी ने किया सस्पेंड

Kanpur Dehat : मदद के नाम पर सिपाही ने महिला से की अश्लील बातें, चैट सोशल मीडिया पर वायरल, एसपी ने किया सस्पेंड

यूपी पुलिस (UP Police) की छवि सुधारने का योगी सरकार लाख प्रयास करे, लेकिन पुलिस सुधरने का नाम ही नही ले रही है। आए दिन उसकी शर्मनाक करतूत उजगार होती रहती है। अगर पीड़ित पुलिस के पास मदद की आस लेकर जाता है, लेकिन जब पीड़ित की मजबूरी का ही फायदा रक्षक उठाने लगे तो क्या हो? ऐसा एक मामला कानपुर देहात (Kanpur Dehat) के भोगनीपुर कोतवाली इलाके में सामने आया है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

कानपुर देहात। यूपी पुलिस (UP Police) की छवि सुधारने का योगी सरकार लाख प्रयास करे, लेकिन पुलिस सुधरने का नाम ही नही ले रही है। आए दिन उसकी शर्मनाक करतूत उजगार होती रहती है। अगर पीड़ित पुलिस के पास मदद की आस लेकर जाता है, लेकिन जब पीड़ित की मजबूरी का ही फायदा रक्षक उठाने लगे तो क्या हो? ऐसा एक मामला कानपुर देहात (Kanpur Dehat) के भोगनीपुर कोतवाली इलाके में सामने आया है। यहां तैनात एक सिपाही ने महिला को मदद करने का भरोसा देकर अभद्र चैट की। चैट वायरल होने पर खफा एसपी ने सिपाही को सस्पेंड कर दिया है। जालौन के उरई कस्बा की रहने वाली एक महिला का भोगनीपुर में कबाड़ का काम करने वाले युवक से विवाद है।

पढ़ें :- 'बंटोगे तो लुटोगे' बीजेपी सरकार ने किसानों की आय दोगुनी करने की बात कही थी, वो तो नहीं हुआ, कर्ज जरूर दोगुना हो गया : राकेश ​टिकैत

चैट वायरल होने पर एसपी खफा
सिपाही की चैट सोशल मीडिया में भी वायरल हो रही है। मामला एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति तक पहुंचा तो वह नाराज हो गए। उन्होंने तत्काल सिपाही लायक सिंह को सस्पेंड कर दिया। साथ ही पूरे प्रकरण की विस्तृत जांच सीओ भोगनीपुर तनु उपाध्याय को सौंपी है। सीओ की जांच के बाद सिपाही पर और भी कठोर कदम उठाए जा सकते है।

पढ़ें :- पीडीए समाज ने ठान लिया है बाबासाहेब और उनके संविधान को अपमानित और ख़ारिज करने वालों को हमेशा के लिए सत्ता से हटा देंगे : अखिलेश यादव

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...