1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Kanpur Double Murder Case : कानपुर में दोहरे हत्याकांड से सनसनी,परिजनों में मचा कोहराम

Kanpur Double Murder Case : कानपुर में दोहरे हत्याकांड से सनसनी,परिजनों में मचा कोहराम

यूपी (UP) के कानपुर जिले (Kanpur District) से डबल मर्डर (Kanpur Double Murder) का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि मामूली बात पर चचेरे भाई ने ही इस हत्याकांड को अंजाम दिया है। आरोप है कि यहा बीती रात शराब के नशे में धुत चचेरे भाई ने अपने भाई और भाभी की लाठी से पीट-पीटकर निर्मम हत्या कर दी।

By संतोष सिंह 
Updated Date

कानपुर। यूपी (UP) के कानपुर जिले (Kanpur District) से डबल मर्डर (Kanpur Double Murder) का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि मामूली बात पर चचेरे भाई ने ही इस हत्याकांड को अंजाम दिया है। आरोप है कि यहा बीती रात शराब के नशे में धुत चचेरे भाई ने अपने भाई और भाभी की लाठी से पीट-पीटकर निर्मम हत्या कर दी। फिलहाल, कानपुर पुलिस (Kanpur Police) मामले की छानबीन कर रही है। वहीं, क्षेत्र में यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है, जिसने भी इसके बारे में सुना दंग है।

पढ़ें :- यूपी में एक बजे तक 35.73 फीसदी मतदान, अमरोहा अव्वल तो मथुरा रहा फिसड्डी

मंगलपुर थाना क्षेत्र का मामला

जानकारी के मुताबिक दोहरे हत्याकांड का यह मामला मंगलपुर थाना (Mangalpur Police Station) .क्षेत्र का है। यहां के चीखरी गांव के रहने वाले दंपति की हत्या कर दी गई। यहां बड़े भाई ने शराब पीने को लेकर चचेरे भाई को रोका था। इसको लेकर दोनों के विवाद हो गया। झगड़ा इतना बड़ा कि शराब का आदि शख्स आग बबूला हो गया। आरोप है कि बीती रात शख्स ने शराब के नशे में अपने भाई और भाभी की लाठी से पीट-पीटकर कर दी हत्या। इस वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया है।

इस घटना पूरे परिवार में कोहराम मच गया है। सभी का रो-रोकर बुरा हाल है। जानकारी मिलते ही आस पड़ोस के लोग भी इकट्ठा हो गए। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। लोगों का कहना है कि शराब पीने को लेकर आये दिन भाई-भाई में झगड़ा होता था। फिलहाल, पुलिस आरोपी को पकड़ने की कोशिश कर रही है। इस घटना से पूरे गांव में हड़कंप मचा हुआ है।

पढ़ें :- Lok Sabha Elections 2024: UP की आठ सीटों पर वोटिंग जारी, सुबह 9 बजे तक 11.67 प्रतिशत वोटिंग हुई
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...