कुशाग्र की स्कूटी गंजन टॉकीज के पास लावारिस हालत में मिली थी। किडनैपरों ने घरवालों से तीस लाख की फिरौती मांगी थी। इस घटना के बाद कानपुर पुलिस सक्रिय हो गई थी। मंगलवार को छात्र का शव मिला।
उत्तर प्रदेश कानपुर में एक कारोबारी के 16 साल के बेटे की हत्या का मामला सामने आया है। 30 अक्टूबर को यहां कपड़ा कारोबारी का नाबालिग बेचा कुशाग्र कनोडिया कोचिंग पढ़ने के लिए निकला था। बदमाशों ने शाम के समय रास्ते से उसका अपहरण किया।
कुशाग्र की स्कूटी गंजन टॉकीज के पास लावारिस हालत में मिली थी। किडनैपरों ने घरवालों से तीस लाख की फिरौती मांगी थी। इस घटना के बाद कानपुर पुलिस सक्रिय हो गई थी। मंगलवार को छात्र का शव मिला।
उसकी गला घोंट कर बेरहमी से हत्या कर दी गई। छात्र का शव उसको ट्यूशन पढ़ाने वाली महिला टीचर के बॉयफ्रेंड के घर से बरामद हुआ। महिला टीचर के बॉयफ्रेंड उसकी हत्या की है। पुलिस इस मामले में तीन लोगो को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
रायपुरवा थाना क्षेत्र के आचार्य नगर में रहने वाले मनीष कनोडिया का सूरत में कपड़े का कारोबार है। इसके साथ ही उनकी कानपुर में कपड़े का बड़ी दुकान है। मनीष कनोडिया का बेटा कुशाग्र कनोडिया जयपुरिया स्कूल में हाईस्कूल का छात्र है। कुशाग्र सोमवार शाम चार बजे कोचिंग के लिए निकला था। कुशाग्र जब देर रात तक घर नहीं लौटा तो उसको ढूंढना शुरु किया गया। कुशाग्र की स्कूटी, हेलमेट, और रुमाल गुंजन टॉकीज के पास बरामद हुई थी। छात्र के परिवारों ने कोचिंग जाकर पता किया तो वो कोचिंग भी नहीं पहुंचा था।
सोमवार की देर रात एक मुंह में रुमाल बांधकर मनीष कनौडिया के घर पहुंचा। उसने पत्थर में लपेट कर फिरौती का पत्र उनके घर फेंका गया था। जिसका सीसीटीवी पुलिस के अपने कब्जे में ले लिया है। फिरौती के पत्र में तीस लाख रुपये की मांग की गई थी।
मंगलवार को फजलगंज के ओमपुरवा में छात्र का शव उसको ट्यूशन पढ़ाने वाली महिला टीचर के बॉयफ्रेंड के घर पर मिला है। आशंका जताई जा रही है कि महिला टीचर के ब्वॉयफ्रेंड ने ही छात्र की हत्या की है। हत्या के बाद उसके शव को घर में ही छिपाकर रखा था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बॉयफ्रेंड को शक था कि उसकी गर्लफ्रेंड का कुशाग्र से लव अफेयर है। इसलिए उसने कुशाग्र का अपहरण कर हत्या की साजिश रची थी।