1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. World Cup में इंडिया के शेड्यूल पर भड़के कपिल देव, टीम के लिए की चार्टर्ड फ्लाइट की डिमांड!

World Cup में इंडिया के शेड्यूल पर भड़के कपिल देव, टीम के लिए की चार्टर्ड फ्लाइट की डिमांड!

वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे में टीम इंडिया को लेकर एक्सपेरिमेंट (Experiment) भारी पड़ा। कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली को बेंच पर बैठाने का फैसले का रिजल्ट यह रहा कि भारत को दूसरे मैच में 6 विकेट से हार झेलनी पड़ी। वहीं, टीम को मिली हार के बाद 1983 विश्व कप विजेता कप्तान कपिल देव (Kapil Dev) टीम इंडिया के प्रदर्शन से नाखुश हैं और टीम मैनेजमेंट (Team Management) पर लगातार निशाना साध रहे हैं। इसी कड़ी में पूर्व कप्तान ने भारतीय टीम के व्यस्त शेड्यूल को लेकर सवाल खड़े किए हैं। 

By Abhimanyu 
Updated Date

Kapil Dev News : वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे में टीम इंडिया को लेकर एक्सपेरिमेंट (Experiment) भारी पड़ा। कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली को बेंच पर बैठाने का फैसले का रिजल्ट यह रहा कि भारत को दूसरे मैच में 6 विकेट से हार झेलनी पड़ी। वहीं, टीम को मिली हार के बाद 1983 विश्व कप विजेता कप्तान कपिल देव (Kapil Dev) टीम इंडिया के प्रदर्शन से नाखुश हैं और टीम मैनेजमेंट (Team Management) पर लगातार निशाना साध रहे हैं। इसी कड़ी में पूर्व कप्तान ने भारतीय टीम के व्यस्त शेड्यूल को लेकर सवाल खड़े किए हैं।

पढ़ें :- World Cup Final : विश्वकप फाइनल के राजनीतिकरण पर संजय राउत की चुटकी, बोले- 'माहौल ऐसा जैसे PM मोदी-अमित शाह खेलेंगे मैच

दरअसल, वेस्टइंडीज दौरे (West Indies Tour) के बाद भारत को एशिया कप (Asia Cup 2023) में हिस्सा लेना है, और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम वनडे मैच की सीरीज भी खेलनी है। इसके बाद भारत में आयोजित होने वाले वनडे वर्ल्ड कप में हिस्सा लेना है। वर्ल्ड कप के दौरान भारतीय को अलग-अलग शहरों में मैच खेलना पड़ेगा। कपिल ने इस मेगा इवेंट में भारत का एक मुश्किल शेड्यूल तैयार करने के लिए बीसीसीआई की आलोचना की। उन्होंने कहा कि भारतीय टीम को काफी यात्रा करनी है और इससे खिलाड़ियों में थकान बढ़ेगी।

कपिल देव ने कहा, ‘जब आप अच्छा प्रदर्शन करते हैं, तो यह बोर्ड सही होता है। तब कुछ भी गलत नहीं होता है, लेकिन सही बोर्ड को भी कुछ चीजों में सुधार करने की जरूरत है। अगर मैं आपको वह दिखाऊं जो मैंने देखा है। भारत वेस्टइंडीज दौरे पर 11 मैच खेल रहा है और उन्हें कितनी यात्रा करनी होगी। यह शेड्यूल किसने बनाया? वर्ल्ड कप को लेकर उन्होंने कहा, ‘अब जब मेरी टीम भारत में खेल रही है तो मैं उनकी देखभाल कैसे कर सकता हूं? वर्ल्ड कप में आप धर्मशाला जा रहे हैं, फिर बेंगलुरु, कोलकाता… नौ अलग-अलग जगहों पर खेल रहे हैं।’

पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा। ‘किसी ने मुझसे पूछा और मैंने कहा, ‘अगर मैं बोर्ड अध्यक्ष होता, तो मेरी टीम के लिए एक चार्टर्ड फ्लाइट होती। मैं चाहता हूं कि वे मैदान पर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करें। ये वो चीजें हैं जो बोर्ड को करनी हैं।’

पढ़ें :- World Cup जीत सकती है टीम इंडिया! सबसे सफल कप्तान MS Dhoni ने दिया बड़ा हिंट
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...