कर्नाटक विधानसभा चुनाव का शंखनाद हो चुका है। सभी दल ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। भारतीय जनता पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की पहली सूची को जारी कर दिया है। पहली सूची में भाजपा ने 189 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है। उम्मीदवारों के नाम के ऐलान के बाद कर्नाटक में पार्टी के अंदर मतभेद शुरू हो गया है। पहली लिस्ट में मौजूदा 11 विधायकों का पार्टी ने टिकट काट दिया है।
Karnataka Assembly Elections: कर्नाटक विधानसभा चुनाव का शंखनाद हो चुका है। सभी दल ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। भारतीय जनता पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की पहली सूची को जारी कर दिया है। पहली सूची में भाजपा ने 189 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है। उम्मीदवारों के नाम के ऐलान के बाद कर्नाटक में पार्टी के अंदर मतभेद शुरू हो गया है। पहली लिस्ट में मौजूदा 11 विधायकों का पार्टी ने टिकट काट दिया है।
इससे नाराज होकर लक्ष्मण सावदी ने बुधवार को भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि मैंने अपना फैसला कर लिया है। मैं भीख का कटोरा लेकर घूमने वालों में से नहीं हूं। मैं एक स्वाभिमानी राजनेता हूं। मैं किसी के बहकावे में आकर काम नहीं कर रहा हूं।
बता दें कि सावदी की बेलगावी जिले की अथानी विधानसभा सीट से मौजूदा विधायक महेश कुमथल्ली को टिकट दिया गया है। कुमथल्ली उन बागियों के समूह में शामिल थे जिन्होंने 2019 में कांग्रेस-जनता दल (सेक्युलर) (जद-एस) गठबंधन की सरकार को गिराने और बी एस येदियुरप्पा के नेतृत्व में सरकार बनाने में भाजपा की मदद की थी।