HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Karnataka Election 2023: ‘उम्मीदवारों के आवेदन को खारिज करने की हो रही साजिश’, कांग्रेस का बड़ा आरोप

Karnataka Election 2023: ‘उम्मीदवारों के आवेदन को खारिज करने की हो रही साजिश’, कांग्रेस का बड़ा आरोप

कर्नाटक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने चुनाव आयोग से इस मामले की जांच की मांग की है। शिवकुमार ने आरोप लगाया कि कांग्रेस उम्मीदवारों के खिलाफ बड़ी साजिश रची जा रही है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Karnataka Election 2023: कर्नाटक विधानसभा (Karnataka Legislative Assembly) को लेकर सियासी सरगर्मी बढ़ती जा रही है। इस बीच कांग्रेस ने बड़ा आरोप लगाया है। कांग्रेस की तरफ से आरोप लगाया गया है कि कर्नाटक के मुख्यमंत्री बासवराज बोम्मई (Chief Minister Basavaraj Bommai) के कार्यालय से विभिन्न जिलों के रिटर्निंग अफसरों को फोन कर कांग्रेस उम्मीदवारों के आवेदन खारिज करने को कहा जा रहा है। कांग्रेस के इन आरोपों के बाद प्रदेश में सियासी सरगर्मी बढ़ गयी है।

पढ़ें :- BJP युवाओं को नौकरी दे नहीं सकती, लेकिन परीक्षा फॉर्म पर 18 प्रतिशत GST वसूल कर उनके जख्मों पर नमक छिड़क रही : प्रियंका गांधी

कर्नाटक कांग्रेस (Congress) के प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार (DK Shivakumar) ने चुनाव आयोग से इस मामले की जांच की मांग की है। शिवकुमार ने आरोप लगाया कि कांग्रेस उम्मीदवारों के खिलाफ बड़ी साजिश रची जा रही है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भाजपा पर हमला बोला और चुनाव आयोग से जांच की मांग की। उन्होंने कहा कि यह बताने की जरूरत नहीं है कि कितनी बड़ी टीम कांग्रेस उम्मीदवारों के आवेदन खारिज करने की कोशिश कर रही है। वह इस बारे में जल्द ही पूरी जानकारी देंगे।

सीएम बोम्मई ने आरोपों को निराधार बताया
मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई (Chief Minister Basavaraj Bommai) ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार के बयान को निराधार बताया है। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग एक संवैधानिक रूप से गठित स्वतंत्र संस्था है और यह चुनाव आयोग के नियमों द्वारा चलता है इसलिए दखल देने का कोई सवाल ही नहीं है। वह (डी.के. शिवकुमार) अपनी हार से डरते हैं इसलिए बेबुनियाद आरोप लगा रहे हैं।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...