HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. Karnataka’s famous sweet recipe: कुछ मीठा खाने का कर रहा है मन तो ट्राई करें ये बेहद आसान सी कर्नाटक का फेमस मीठा रेसिपी

Karnataka’s famous sweet recipe: कुछ मीठा खाने का कर रहा है मन तो ट्राई करें ये बेहद आसान सी कर्नाटक का फेमस मीठा रेसिपी

कुछ मीठा खाने की इच्छा को पूरा करने के लिए ट्राई करें कर्नाटक की फेमस और टेस्टी मिठाई। जिसके लिए सिर्फ घर में मौजूद चावल के आटा और गुड़ की जरुरत होगी।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Karnataka’s famous sweet recipe: बच्चे हो या फिर बड़े कई खाने के बाद या फिर ऐसे ही कुछ मीठा खाने का मन होता है। कुछ मीठा खाने की इच्छा को पूरा करने के लिए ट्राई करें कर्नाटक की फेमस और टेस्टी मिठाई। जिसके लिए सिर्फ घर में मौजूद चावल के आटा और गुड़ की जरुरत होगी। कर्नाटक की इस फेमस मीठे का नाम है कज्जाया। इसे कर्नाटक के लोग बड़े चाव से खाते है।

पढ़ें :- UP Police Recruitment : यूपी पुलिस में दरोगा, सिपाही और जेल वार्डर की सीधी भर्ती, 26596 पदों के लिए इस तारीख से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया
Karnataka's famous sweet recipe:

Image Source Google

कज्जाया बनाने के लिए ये है जरुरी सामग्री

2 कप चावल का आटा
आधा कप पानी
डेढ़ कप गुड़ और एक चौथाई पानी
1 चम्मच खसखस
आधा चम्मच इलायची पाउडर
तेल तलने के लिए

कज्जाया बनाने का ये है आसान सा तरीका

पढ़ें :- Video : कार में युवती के साथ संबंध बनाते हुए कॉन्स्टेबल का वीडियो वायरल, पुलिस महकमे में मचा हड़कंप

कर्नाटक की फेमस मीढा बनाने के लिए  सबसे पहले चावल के आटे को छान लें। फिर इसमे इलायची पाउडर और खसखस डालकर मिक्स कर लें। पैन में गुड़ और पानी डालकर मिक्स करें और उबालें। इसे तब तक उबालें जब तक कि गुड़ पानी में डालने पर इकट्ठा ना हो जा रहा हो।

Karnataka's famous sweet recipe:

Image Source Google

पानी में कंस्सिस्टेंसी चेक करने के बाद गैस की फ्लेम धीमी कर दें। – इसमे चावल के आटे का मिक्सचर डालें। धीरे-धीरे डालकर अच्छी तरह से मिक्स करें। ध्यान रहे कि चावल का मिक्सचर गुड़ में डालने पर थोड़ा गीला और सॉफ्ट ही रहे। इसे किसी प्लेट में तेल लगाकर ग्रीस कर लें और पलट दें।

3-4 घंटे के लिए ठंडा और सेट होने के लिए छोड़ दें। तय समय के बाद कड़ाही में तेल गर्म करें और तैयार मिक्सचर को हाथों में रोल करके बेलन से बेलें ।बीच में गोल छेद करें और तलने के लिए तेल में डालें। बस इन्हें सुनहरा तलकर निकाल लें। बच्चे हो या बड़े दोनों ही इस टेस्टी डिश को खाना पसंद करेंगे।

पढ़ें :- यूपी में अवैध ई-रिक्शा और ऑटो वालों की खैर नहीं, 1अप्रैल से योगी सरकार उठाने जा रही है ये सख्त कदम
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...