HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तराखंड
  3. Kedarnath Yatra 2023: भारी बारिश के चलते रोकी गई बाबा केदारनाथ यात्रा, इन जगहों पर रोके गए श्रद्धालु

Kedarnath Yatra 2023: भारी बारिश के चलते रोकी गई बाबा केदारनाथ यात्रा, इन जगहों पर रोके गए श्रद्धालु

व भूमि उत्तराखंड में हो रही लगातार बारिश से जनजीवन पूरी तरह से अस्त- व्यस्त है। पहाड़ी राज्य के जिलों में 3 दिनों से मूसलाधार बारिश हो रही है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Kedarnath Yatra 2023 : देव भूमि उत्तराखंड में हो रही लगातार बारिश से जनजीवन पूरी तरह से अस्त- व्यस्त है। पहाड़ी राज्य के जिलों में 3 दिनों से मूसलाधार बारिश हो रही है। बारिश का असर चार धाम की यात्रा पर पड़ रहा है। राज्य में हो रही भारी वर्षा के कारण कई जगहों पर भूस्खलन के कारण तमाम सड़कें बंद पड़ी हैं। मौसम के कहर के ​कारण श्रद्धालुओं को भारी असुविधा का सामना कर पड़ रहा है।

पढ़ें :- अनुप्रिया पटेल का बयान दुर्भाग्यपूर्ण, कौशाम्बी में भाजपा का नहीं, प्रत्याशी का किया  विरोध : रघुराज प्रताप सिंह

बारिश के कारण रास्तों पर मलबा आ गया 
केदारनाथ धाम में भी इस बारिश का असर देखने को मिला है। भारी बारिश को देखते हुए प्रशासन ने केदारनाथ धाम की यात्रा को रोकने का निर्णय लिया है। श्रद्धालुओं की सुरक्षा को देखते हुए जिला प्रशासन ने सभी यात्रियों को सोनप्रयाग और गौरीकुंड में रोक दिया है। बारिश के कारण रास्तों पर मलबा आ गया है। पूरे प्रदेशभर की नदियां उफान पर हैं।

 अलर्ट
मौसम विभाग ने 13 जुलाई तक भारी बारिश को देखते हुए पूरे प्रदेश में ऑरेंज अलर्ट लगाया है. उत्तराखंड के 11 जनपदों में भारी बारिश की आशंका है। इनमें रुद्रप्रयाग,चमोली, पिथौरागढ़, उत्तरकाशी, टिहरी, नैनीताल, देहरादून हरिद्वार जिलों में भारी बारिश की संभावना है। इन सभी कारणों से केदारनाथ यात्रा को रोक दिया गया है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...