कनाडा में एक और खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की गोली मारकर हत्याकर दी गई। बाइक सवार दो हमलवारों ने वारदात को अंजाम दिया।
नई दिल्ली। कनाडा में एक और खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की गोली मारकर हत्याकर दी गई। बाइक सवार दो हमलवारों ने वारदात को अंजाम दिया। वारदात के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। हरदीप सिंह निज्जर भारत की मोस्ट वांटेड लिस्ट में शामिल था। इस पर देश में साजिस रचने का आरोप है।
हरदीप सिंह निज्जर गुरु नानक सिख गुरुद्वारे का अध्यक्ष था और कनाडा में चरमपंथी संगठन सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे) का प्रमुख चेहरा था। बता दें कि, भारत में चरमपंथी संगठन सिख फॉर जस्टिस प्रतिबंधित है। बीते दिनों कनाडा के ब्रैम्पटन शहर में हुए खालिस्तान पर हुए जनमत संग्रह में भी सिख फॉर जस्टिस संगठन का ही हाथ था।
एनआईए ने हरदीप सिंह निज्जर के खिलाफ देश में हमलों की साजिश रचने के आरोप में केस दर्ज किया था। यही नहीं एनआईए ने 10 लाख रुपए का इनाम भी 2022 में घोषित किया था। भारत की सरकार ने कनाडा की सरकार से भी निज्जर के खिलाफ कार्रवाई करने की अपील की थी।