HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. खनुआ:17 बोरी प्याज के साथ तस्कर गिरफ्तार

खनुआ:17 बोरी प्याज के साथ तस्कर गिरफ्तार

17 बोरी प्याज के साथ तस्कर गिरफ्तार

By विजय चौरसिया 
Updated Date

खनुआ सोनौली महराजगंज:सोनाैली कोतवाली क्षेत्र के बजरडिहवा मौजा खनुआ में भठ्ठा के पास मुखबिर की सूचना पर तस्करी की नीयत से ले जा रहे 17 बोरी प्याज सहित साइकिल बरामद कर कस्टम विभाग नौतनवा को सौप दिया गया.

पढ़ें :- यूपी स्वास्थ्य विभाग में ब्रजेश और मुकेश की जोड़ी ही तय करती है कौन होगा CMO? बजट के अनुसार मिलता है जिला

खनुआ चौकी प्रभारी गंगाराम यादव ने बताया हेड कांस्टेबल सत्यनारायण, मनीष कुमार राय, धर्मेंद्र यादव के साथ गश्त पर निकले थे. कि मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति 17 बोरी प्याज एकत्रित कर नेपाल भेजने के फिराक में हैं। सूचना पर अमल करते हुए मौके पर पहुंचे तो तस्कर देखते सामान छोड़कर भागने लगे। दौड़ाया गया तो एक तस्कर पकड़ा गया पूछताछ में अपना नाम रामू यादव पुत्र बलिराम यादव उम्र 25 निवासी ग्राम खनुआ थाना सोनौली जनपद महराजगंज बताया। बरामद प्याज़ और साईकिल को कार्रवाई के लिए नौतनवां कस्टम को सौंप दिया है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...