बॉलीवुड एक्ट्रेस और चण्डीगढ़ संसदीय क्षेत्र से सांसद किरण खेर (Kirron Kher) आज अपना 70वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहीं है बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर (Anupam Kher) की पत्नी और बॉलीवुड की अदाकारा किरण खेर (Kirron Kher) हिंदी सिनेमा की फेवरेट मां मानी जाती हैं. उन्होंने करीब 34 फिल्मों और 6 टीवी शोज में काम किया है.
Kirron Kher Birthday Special: बॉलीवुड एक्ट्रेस और चण्डीगढ़ संसदीय क्षेत्र से सांसद किरण खेर (Kirron Kher) आज अपना 70वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहीं है बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर (Anupam Kher) की पत्नी और बॉलीवुड की अदाकारा किरण खेर (Kirron Kher) हिंदी सिनेमा की फेवरेट मां मानी जाती हैं. उन्होंने करीब 34 फिल्मों और 6 टीवी शोज में काम किया है.
किरण खेर(Kirron Kher) और अनुपम खेर (Anupam Kher) की जोड़ी बॉलीवुड की चंद रोमांटिक और खूबसूरत जोड़ियों में शुमार है. लेकिन इस बात को बहुत कम लोग ही जानते हैं कि ये किरण खेर (Kirron Kher) की पहली शादी नहीं है बल्कि शादी के पांच साल बाद किरण का दिल अनुपम खेर (Anupam Kher) पर आया था.
हम जानते हैं कि आप भी किरण खेर (Kirron Kher) और अनुपम खेर (Anupam Kher) की प्रेम कहानी का दिलचस्प किस्सा जरूर जानना चाहेंगे. तो चलिए हम आपको बताते हैं कि शादीशुदा किरण (Kirron Kher) ने अनुपम खेर को पाने के लिए आखिर कौन सा कदम उठाया था.
View this post on Instagram
पढ़ें :- Hina Khan arrived in Bigg Boss 18: ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हिना खान पहुंची बिग बॉस 18, देखें वीडियो
दरअसल किरण खेर और अनुपम खेर की मुलाकात पहली बार चंडीगढ़ में हुई थी. चंडीगढ़ में दोनों थिएटर का हिस्सा हुआ करते थे. बताया जाता है कि उस दौरान दोनों में अच्छी दोस्ती हुआ करती थी लेकिन उनके दिल में एक-दूसरे के लिए प्यार जैसा कोई अहसास नहीं था.
View this post on Instagram
पढ़ें :- पतंजलि ग्रुप ने बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी को अपना नया ब्रांड एंबेसडर किया घोषित
किरण और अनुपम के बीच गहरी दोस्ती थी लेकिन दोनों इस बात से बिल्कुल अंजान थे कि एक दिन दोनों की ये दोस्ती प्यार में बदल जाएगी. लेकिन दोनों के दिल में प्यार का अहसास जब जागा तब तक किरण की शादी हो चुकी थी और अनुपम खेर भी शादीशुदा थे.
View this post on Instagram
खबरों के मुताबिक साल 1980 में किरण फिल्मों में काम पाने की तलाश के लिए मुंबई आ गईं. जहां उन्हें गौतम बेदी नाम के एक बिजनेसमैन से प्यार हो गया था. गौतम बेदी और किरण ने शादी कर ली और शादी के बाद किरण ने बेटे सिकंदर को जन्म दिया.
View this post on Instagram
बताया जाता है कि शादी के बाद किरण को अनुपम खेर से प्यार हो गया और तब दोनों ने एक होने का फैसला किया. जिसके बाद किरण ने अपने पति गौतम बेदी को तलाक दे दिया और अनुपम खेर ने भी किरण से शादी करने के लिए अपनी पत्नी को तलाक दे दिया. जिसके बाद दोनों साल 1985 में शादी के बंधन में बंधे.
आपको बता दें कि किरण की पहली शादी से हुए बेटे सिकंदर को भी अनुपम खेर ने अपना नाम दिया लेकिन किरण और अनुपम की कोई औलाद नहीं है.
पढ़ें :- अभिनेता नागा चैतन्या ने जन्मदिन पर फैंस को खास तोहफा,'एनसी 24' का रोमांचक पोस्टर किया जारी
View this post on Instagram
कहते हैं कि प्यार अंधा होता है और प्यार को अंजाम तक पहुंचाने के लिए दो प्रेमी किसी भी हद तक गुजरने को तैयार हो जाते हैं. शायद यही वजह है कि किरण ने भी अपने प्यार को पाने के लिए अपनी पांच साल पुरानी शादी को एक झटके में तोड़ दिया.
वहीं आज की बात करें तो अनुपम खेर ने ख़ास अंदाज में किरण खेर को बर्थडे विथ किया. दरअसल अनुपम खेर ने अपनी और किरण की खूबसूरत तस्वीर शेयर की है. यहाँ देखे…
View this post on Instagram