HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. किसान आंदोलनः सिंघु, गाजीपुर और टीकरी बॉर्डर के आस-पास इंटरनेट सेवा बंद

किसान आंदोलनः सिंघु, गाजीपुर और टीकरी बॉर्डर के आस-पास इंटरनेट सेवा बंद

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। नए कृषि कानूनों को लेकर किसानों का आंदोलन एक बार फिर से रफ्तार पकड़ ली है। किसानों के आंदोलन को देखते हुए हरियाणा की खट्टर सरकार ने कई क्षेत्रों में इंटरनेट सेवा को बंद कर दी थी।

पढ़ें :- Luknow News: ट्रांसपोर्ट नगर में गिरी बिल्डिंग, अब तक 4 लोगों की मौत, राजनाथ सिंह ने की डीएम से की बात

वहीं, अब दिल्ली में भी सिंघु, गाजीपुर, टीकरी बॉर्डर और उनके आसपास के इलाकों में इंटरनेट सेवाओं को अस्थायी रूप से बंद कर दिया है। यहां पर 29 जनवरी को रात 11 बजे से 31 जनवरी को रात 11 बजे तक के लिए इंटरनेट सेवा पर रोक लगाई गई है।

सरकार ने सभी निजी और सरकारी टेलिकॉम कम्पनियों से इन आदेशों का पालन करने को कहा है। माना जा रहा है कि सरकार ने ये आदेश किसान आंदोलन के मद्देनजर क्षेत्र में शांति, सार्वजनिक व्यवस्था तथा कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए जारी किए हैं।

बता दें कि, गणतंत्र दिवस के मौके पर ट्रैक्टर रैली के दौरान जमकर बवाल हुआ था। इसके बाद सरकार ने सख्ती शुरू कर दी है। धरना स्थल के आस-पास भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है।

 

पढ़ें :- भाजपा लोकतंत्र और संविधान दोनों के लिए खतरा, वह प्रत्येक स्तर पर करती है सत्ता का दुरूपयोग : अखिलेश यादव

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...