HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. किसान आंदोलनः जींद में महापंचायत, किसानों को संबोधित कर रहे थे राकेश टिकैत, तभी टूट गया मंच

किसान आंदोलनः जींद में महापंचायत, किसानों को संबोधित कर रहे थे राकेश टिकैत, तभी टूट गया मंच

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। नए कृषि कानूनों को लेकर किसानों का आंदोलन जारी है। किसान अपनी मांग को लेकर गाजीपुर, सिंघु और टिकरी बॉर्डर पर जमे हुए हैं। इस बीच कृषि कानूनों को लेकर जींद में महापंचायत बुलाई गयी थी। इस महापंचायत में भारी संख्या में किसानों के साथ राकेश टिकैत भी पहुंचे थे। राकेश टिकैत मंच से किसानों को संबोधित कर रहे थे।

पढ़ें :- चोर से कहे चोरी करो और जनता से कहे जागते रहो...मोहन भागवत के बयान पर स्वामी प्रसाद मौर्य का तीखा तंज

तभी मंच टूटकर नीचे से गिर गया। मंच पर मौजूद राकेश टिकैत सहित सभी किसान नेता गिर पड़े। हालांकि, इसमें कोई चोटिल नहीं हुआ। वहीं, इसके बाद उन्होंने वहां मौजूद किसानों को संबोधित किया। इसके साथ ही सरकार को उन्होंने घेरा। बता दें कि, जींद के कंडेला गांव में आयोजित मंच पर पहुंचे भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत का जोरदार स्वागत किया गया।

वहीं, जींद महापंचायत में 5 प्रस्ताव पास कर दिए गए हैं। सभी प्रस्ताव लोगों ने हाथ उठाकर पास किया है। इसमें सबसे प्रमुख है तीनों कृषि कानूनों की वापसी का प्रस्ताव। दूसरा एमएसपी पर कानून बने, तीसरा स्वामीनाथन रिपोर्ट लागू हो, चौथा दिल्ली में पकड़े गए ट्रैक्टर व लोग रिहा हों, पांचवां किसानों के कर्ज माफ हों।

 

पढ़ें :- Indecent Comment Case : पूर्व सांसद जयाप्रदा के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी, आजम खान और एसटी हसन भी हैं आरोपी
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...