HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. किसान आंदोलनः गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों ने गाड़े फिर से तंबू, राकेश टिकैत बोले-नहीं खत्म करेंगे धरना

किसान आंदोलनः गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों ने गाड़े फिर से तंबू, राकेश टिकैत बोले-नहीं खत्म करेंगे धरना

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। नए कृषि कानूनों को लेकर किसानों का आंदोलन जारी है। किसान नए कृषि कानूनांं को रद्द करने की मांग कर रहे हैं। वहीं, इसको लेकर दिल्ली की सीमाओं गाजीपुर, सिंघु और टीकरी बॉर्डरों पर हजारों की संख्या में फिर से किसान जुट गए हैं।

पढ़ें :- IND vs AUS: क्या ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएंगे शमी? अब BCCI ने दिया बड़ा अपडेट

कानूनों को रद्द कराने पर अड़े किसान इस मुद्दे पर सरकार के साथ आर-पार की लड़ाई का ऐलान कर चुके हैं। इसके लिए दिल्ली की सीमाओं पर किसानों का आंदोलन आज 66वें दिन भी जारी है।

किसानों ने सरकार से जल्द उनकी मांगें मानने की अपील की है। बता दें कि, गणतंत्र दिवस के मौके पर ट्रैक्टर परेड के दौरान जमकर बवाल हुआ था। इस बवाल के बाद किसान आंदोलन कमजोर होता दिख रहा था। हालांकि, राकेश टिकैत के आंसुओं ने इस आंदोलन को नई दिशा दे दी।

राकेश टिकैत का कहना है कि हम धरनास्थल खाली नहीं करेंगे, हम पहले अपने मुद्दों पर भारत सरकार से बात करेंगे। सरकार जो भी करे हम गाजीपुर बॉर्डर नहीं छोड़ेंगे। जब तक कानून रद्द नहीं हो जाते और डैच् पर नया कानून नहीं बन जाता हम यहां से नहीं जाएंगे।

 

पढ़ें :- सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश वी. रामसुब्रमण्यम एनएचआरसी के अध्यक्ष नियुक्त

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...