HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. किसान आंदोलनः गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों ने गाड़े फिर से तंबू, राकेश टिकैत बोले-नहीं खत्म करेंगे धरना

किसान आंदोलनः गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों ने गाड़े फिर से तंबू, राकेश टिकैत बोले-नहीं खत्म करेंगे धरना

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। नए कृषि कानूनों को लेकर किसानों का आंदोलन जारी है। किसान नए कृषि कानूनांं को रद्द करने की मांग कर रहे हैं। वहीं, इसको लेकर दिल्ली की सीमाओं गाजीपुर, सिंघु और टीकरी बॉर्डरों पर हजारों की संख्या में फिर से किसान जुट गए हैं।

पढ़ें :- अखिलेश यादव के बयान पर डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने किया पलटवार, कहा-ऐसे बयान के लिए मांगे सार्वजनिक रूप से क्षमा

कानूनों को रद्द कराने पर अड़े किसान इस मुद्दे पर सरकार के साथ आर-पार की लड़ाई का ऐलान कर चुके हैं। इसके लिए दिल्ली की सीमाओं पर किसानों का आंदोलन आज 66वें दिन भी जारी है।

किसानों ने सरकार से जल्द उनकी मांगें मानने की अपील की है। बता दें कि, गणतंत्र दिवस के मौके पर ट्रैक्टर परेड के दौरान जमकर बवाल हुआ था। इस बवाल के बाद किसान आंदोलन कमजोर होता दिख रहा था। हालांकि, राकेश टिकैत के आंसुओं ने इस आंदोलन को नई दिशा दे दी।

राकेश टिकैत का कहना है कि हम धरनास्थल खाली नहीं करेंगे, हम पहले अपने मुद्दों पर भारत सरकार से बात करेंगे। सरकार जो भी करे हम गाजीपुर बॉर्डर नहीं छोड़ेंगे। जब तक कानून रद्द नहीं हो जाते और डैच् पर नया कानून नहीं बन जाता हम यहां से नहीं जाएंगे।

 

पढ़ें :- R Ashwin Created History: क्रिकेट के 147 साल के इतिहास में जो कोई न कर पाया... वो अश्विन ने कर दिखाया

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...