KL Rahul scored a centurion century: भारत (India) और साउथ अफ्रीका (South Africa) के बीच सेंचुरियन में टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है। इस मैच के पहले दिन साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर भारत को बल्लेबाजी के लिए न्योता दिया, लेकिन भारतीय बल्लेबाजों ने पहली पारी में अपने प्रदर्शन से बेहद निराश किया। हालांकि, साउथ अफ्रीका की खतरनाक गेंदबाजी के सामने केएल राहुल (KL Rahul) भारतीय टीम के संकट मोचक साबित हुए हैं।
KL Rahul scored a Century in Centurion: भारत (India) और साउथ अफ्रीका (South Africa) के बीच सेंचुरियन में टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है। इस मैच के पहले दिन साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर भारत को बल्लेबाजी के लिए न्योता दिया, लेकिन भारतीय बल्लेबाजों ने पहली पारी में अपने प्रदर्शन से बेहद निराश किया। हालांकि, साउथ अफ्रीका की खतरनाक गेंदबाजी के सामने केएल राहुल (KL Rahul) भारतीय टीम के संकट मोचक साबित हुए हैं।
दरअसल, मैच के पहले दिन साउथ अफ्रीका की गेंदबाजी के खिलाफ भारत का टॉप ऑर्डर बल्लेबाज फ्लॉप रहा। कोई भी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाया, लेकिन केएल राहुल दूसरे दिन तक मैदान पर डटे रहे। इस दौरान राहुल ने पुच्छल्ले बल्लेबाजों के साथ-साथ छोटी साझेदारी की और टीम के स्कोर को 245 रन के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। इस दौरान राहुल ने अपना शतक भी पूरा किया। उन्होंने 101 रनों की महत्त्वपूर्ण पारी खेली।
भारत के विकेटों का पतन
13-1 (4.6 ओवर)- रोहित शर्मा 5 रन
23-2 (9.4 ओवर)- यशस्वी जयसवाल 17 रन
24-3 (11.1 ओवर)- शुबमन गिल 2 रन
92-4 (26.6 ओवर)- श्रेयस अय्यर 31 रन
107-5 (30.6 ओवर)- विराट कोहली 38 रन
121-6 (34.6 ओवर)- रविचंद्रन अश्विन 8 रन
164-7 (46.2 ओवर)- शार्दुल ठाकुर 24 रन
191-8 (54.3 ओवर)- जसप्रीत बुमराह 1 रन
238-9 (65.1 ओवर)- मोहम्मद सिराज 5 रन
245-10 ( 67.4 ओवर)- केएल राहुल 101 रन