HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. IPL
  3. IPL 2023 और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप से बाहर हुए KL राहुल ने लिखा भावुक संदेश, कही ये बातें

IPL 2023 और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप से बाहर हुए KL राहुल ने लिखा भावुक संदेश, कही ये बातें

आईपीएल 2023 में लखनऊ सुपर जायंट्स को बड़ा झटका लगा है। प्वाइंट्स टेबल में 11 अंको के साथ दूसरे नंबर पर मौजूद लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल चोट के कारण पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। इसके साथ ही उन्होंने खुद को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से बाहर कर लिया है और उन्होंने एक भावुक पोस्ट भी लिखा है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

IPL 2023: आईपीएल 2023 में लखनऊ सुपर जायंट्स को बड़ा झटका लगा है। प्वाइंट्स टेबल में 11 अंको के साथ दूसरे नंबर पर मौजूद लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल चोट के कारण पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। इसके साथ ही उन्होंने खुद को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से बाहर कर लिया है और उन्होंने एक भावुक पोस्ट भी लिखा है।

पढ़ें :- Rishabh Pant होंगे आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी! मॉक ऑक्शन में लगी तगड़ी बोली; देखें लिस्ट

दरअसल, राहुल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ मैच में फील्डिंग करते हुए चोटिल हुए थे। इसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच में वह नहीं खेले थे। राहुल की जगह पर उस मैच में कप्तानी का जिम्मा ऑलराउंडर खिलाड़ी क्रुणाल पांड्या ने संभाला था।

केएल राहुल ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर शेयर की। इसमें लखनऊ सुपर जाएंट्स के उनके साथी उन्हें मैदान से बाहर ले जा रहे हैं। राहुल ने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘मेडिकल टीम के साथ सावधानीपूर्वक विचार और परामर्श के बाद यह निष्कर्ष निकाला गया है कि शीघ्र ही मेरी जांघ की सर्जरी होने वाली है। मेरा ध्यान आने वाले हफ्तों में अपने रिहैबिलिटेशन और रिकवरी पर रहेगा। यह एक कठिन निर्णय है, लेकिन मुझे पता है कि पूरी तरह सही होने के लिए यह सही है।’

राहुल ने आगे लिखा, ‘टीम के कप्तान के रूप में मुझे इस महत्वपूर्ण समय पर वहां नहीं होने से काफी दुख पहुंचा है, लेकिन मुझे विश्वास है कि साथी खिलाड़ी हमेशा की तरह अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे। मैं टीम का हर मैच देखूंगा और उनका हौसला बढ़ाऊंगा।’

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...