HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. Electric Scooter खरीदने से पहले जान लें, अगर बैटरी खराब हुई तो कितना झेलना पड़ेगा नुकसान

Electric Scooter खरीदने से पहले जान लें, अगर बैटरी खराब हुई तो कितना झेलना पड़ेगा नुकसान

पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों के चलते लोग अब इलेक्ट्रिक वाहनों की ओर खींचे चले जा रहे हैं। देश में इलेक्ट्रिक कारों के साथ-साथ इलेक्ट्रिक स्कूटर का मार्केट भी तेजी से बढ़ रहा है। दरअसल, लोगों का मानना है कि इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने से महंगे पेट्रोल के लिए ज्यादा जेब ढीली नहीं करनी पड़ेगी और उनके खर्चे कम हो जाएंगे।

By Abhimanyu 
Updated Date

Electric Scooter : पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों के चलते लोग अब इलेक्ट्रिक वाहनों की ओर खींचे चले जा रहे हैं। देश में इलेक्ट्रिक कारों के साथ-साथ इलेक्ट्रिक स्कूटर का मार्केट भी तेजी से बढ़ रहा है। दरअसल, लोगों का मानना है कि इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने से महंगे पेट्रोल के लिए ज्यादा जेब ढीली नहीं करनी पड़ेगी और उनके खर्चे कम हो जाएंगे। लेकिन आपको इसके दूसरे पहलू पर ध्यान देने की जरूरत है कि अगर इलेक्ट्रिक स्कूटर (Electric Scooter) की बैटरी (Battery) खराब हुई और उसे बदलवाना पड़ा तो इसके लिए कितना खर्च आएगा।

पढ़ें :- Maruti Suzuki reduced prices : मारुति सुजुकी की इन दो SUV की कीमत गिरी, करें लाखों की बचत

आमतौर पर इलेक्ट्रिक स्कूटर (Electric Scooter) आपको पेट्रोल बाइक या स्कूटर से 40% ज्यादा कीमत का भुगतान करना पड़ता है। क्योंकि पेट्रोल बाइक या स्कूटर आसानी 70,000 से 80,000 रुपये में मिल जाएगी, जबकि अच्छी रेंज वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर 1.30 लाख से 1.50 लाख रुपये की कीमत में आती है। हालांकि पेट्रोल स्कूटर की कीमतों की तुलना में इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपका काफी पैसा बचता है, लेकिन स्कूटर के ज्यादा पुराना होने पर बैटरी जल्दी डिस्चार्ज (Discharge) होने लगती है। एक इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी लाइफ (Battery life of electric scooter) 4-5 साल की होती है।

ऐसे में अगर आपके स्कूटर की बैटरी बदलवानी पड़ी तो आपको ज्यादा जेब ढीली करनी पड़ेगी। मौजूदा समय में जो इलेक्ट्रिक स्कूटर आ रहे हैं। उनकी बैटरी की कीमत (Battery price) स्कूटर की कीमत का 40 प्रतिशत से भी ज्यादा है। मान लेते हैं कि अगर स्कूटर की कीमत 1.50 लाख रुपये है तो उसकी नई बैटरी लगवाने के लिए आपको 60,000 रुपये से भी ज्यादा खर्च करने पड़ेंगे। वहीं, जितना महंगा स्कूटर होगा उतनी महंगी उसकी बैटरी होगी। इस तरह से आपको एक झटके में ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ेंगे।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...