HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. जानें किस बात पर सचिन तेंदुलकर से विराट ने कहा, ‘पाजी बहुत हो गया अब फिटनेस पर ध्यान देना है’

जानें किस बात पर सचिन तेंदुलकर से विराट ने कहा, ‘पाजी बहुत हो गया अब फिटनेस पर ध्यान देना है’

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली के 100वें टेस्ट मैच को लेकर फैंस से लेकर दिग्गज क्रिकेटर्स काफी उत्साहित हैं। अपने 100वें टेस्ट में शामिल होकर वह इस उपलब्धि को हासिल करने वाले 12वें भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगे।

By प्रिन्स राज 
Updated Date

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली के 100वें टेस्ट मैच को लेकर फैंस से लेकर दिग्गज क्रिकेटर्स काफी उत्साहित हैं। अपने 100वें टेस्ट में शामिल होकर वह इस उपलब्धि को हासिल करने वाले 12वें भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगे। भारत के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने का रिकॉर्ड महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के नाम हैं।

पढ़ें :- शेख हसीना के मनाने पर वापस लिया था रिटायरमेंट; अब CT 2025 से पहले दिग्गज ने क्रिकेट को कहा अलविदा

सचिन ने इस बड़े मौके पर स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को शुभकामनाएं दी और उन्होंने एक किस्सा भी याद किया। सचिन ने कहा कि विराट ने उन्हें 2011 में कहा था कि वह अपनी फिटनेस पर ध्यान देना चाहते हैं। सचिन ने सोशल मीडिया पर शेयर वीडियो में कहा, ”मुझे याद है मैंने पहली बार आपके बारे में सुना था जब हम 2007 में ऑस्ट्रेलिया में थे।

आप लोग मलेशिया में अंडर -19 विश्व कप खेल रहे थे। तभी टीम में कुछ खिलाड़ी थे, जो आपके बारे में चर्चा कर रहे थे, कि यह एक खिलाड़ी है, जिस पर सबकी नजरें हैं। ‘अच्छी बल्लेबाजी करता है”। उसके बाद मेरे साथ भी खेला, लेकिन तुममे सीखने की ललक थी। तेंदुलकर ने कहा, “हम 2011 में ऑस्ट्रेलिया में थे।

हम कैनबरा में थे और जहां तक मुझे याद है कि वहां पर एक थाई रेस्तरां था। हम वहां जाते थे और एक अच्छा भोजन करते थे। एक शाम को, हम होटल वापस जा रहे थे। हम वापस चल रहे थे और उन्होंने कहा पाजी बहुत हो गया, अब फिटनेस पर ध्यान देना है। और मुझे कहना होगा कि आपने कोई कसर नहीं छोड़ी है। जहां तक ​​फिटनेस का सवाल है, आप एक शानदार रोल मॉडल रहे हैं।”

पढ़ें :- India CT 2025 Squad Announcement: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का ऐलान टला! BCCI को चाहिए अभी और वक्त
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...