कोरोना की तीसरी लहर को लेकर एक चौंकाने वाला सर्वे किया गया है। सर्वे में ये दावा किया गया है कि तीसरी लहर में जितने लोगो की भी मृत्यु हुई है उनमे से 60 प्रतिशत लोगो ने कोरोना की वैक्सीन नहीं ली थी।
नई दिल्ली। कोरोना की तीसरी लहर को लेकर एक चौंकाने वाला सर्वे किया गया है। सर्वे में ये दावा किया गया है कि तीसरी लहर में जितने लोगो की भी मृत्यु हुई है उनमे से 60 प्रतिशत लोगो ने कोरोना की वैक्सीन नहीं ली थी। यह सही है कि उतार-चढ़ाव के बावजूद पहली और दूसरी लहर की अपेक्षा तीसरी लहर(Third Wave Of Covid) कम खतरनाक साबित हुई है, लेकिन फिर भी इसे हल्के में नहीं लिया जा सकता है।
इसी बीच मैक्स हेल्थकेयर द्वारा किए गए एक सर्वे में कई आकंड़े सामने निकलकर आए हैं। इसमें बताया गया है कि मौजूदा कोरोना लहर पहली और दूसरी लहर से किस प्रकार अलग है। मौजूदा लहर में कोरोना से मरने वालों में 60 प्रतिशत लोगों ने या तो सिंगल डोज(Singal Doze) लिया था या फिर वे अनवैक्सीनेटेड थे। मृतकों में ज्यादातर की आयु 70 साल से ज्यादा थी और उनमें से कई डायबिटीज, कैंसर, किडनी या दिल से जुड़ी बीमारियों का शिकार थे।