नई दिल्ली। किसान आंदोलन को लेकर राज्यसभा में विपक्षी नेताओं ने सरकार पर कई सवाल उठाए। इस दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह और ज्योतिरादित्य सिंधिया में एक गजल सी जुगलबंदी देखने को मिली है। भाजपा की तरफ से सिंधिया ने अपना पक्ष रखा। वहीं, इसके बाद दिग्विजय सिंह की बारी आई तो उन्होंने ऐसी बातें कहीं कि पूरा सदन हंसने लगा।
बता दें कि, दिग्विजय सिंह ने सदन में बोलने के लिए खड़े हुए तो उन्होंने सबसे पहले कहा, सभापति महोदय! मैं आपके माध्यम से सिंधिया जी को बधाई देना चाहता हूं, जितने अच्छे ढंग से वे यूपीए सरकार में सरकार का पक्ष रखते थे उतने ही अच्छे ढंग से आज उन्होंने भाजपा का पक्ष रखा है।
इसके बाद उन्होंने सिंधिया को बधाई देते हुए कहा कि, वाह जी महाराज वाह! वहीं, दिग्विजय सिंह की इस बात पर सिंधिया भी मुस्कुराते हुए दोनो हाथ जोड़कर बोले सब आपका ही आशीर्वाद है। इसके बाद राज्यसभा में ठहाके गूंजने लगे। इतना ही नहीं, खुद दिग्विजय सिंह भी मुस्कुराने लगे। ज्योतिरादित्य सिंधिया की यह बात सुन दिग्विजय सिंह ने तुरंत कहा- हमेशा रहेगा, आप जिस पार्टी में रहें, आगे भी जो हो, हमारा आशीर्वाद आपके साथ था, है और रहेगा।