HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. Koo Breaking: 18 महीने से कम समय में ‘मेड इन इंडिया’ ऐप Koo ने बनाया बड़ा रिकार्ड

Koo Breaking: 18 महीने से कम समय में ‘मेड इन इंडिया’ ऐप Koo ने बनाया बड़ा रिकार्ड

भारत के मल्टी-लैंग्वेज माइक्रो-ब्लॉगिंग ऐप Koo ने मार्च 2020 में लॉन्च होने के बाद से भारी वृद्धि दर्ज करते हुए, 1 करोड़ (10 मिलियन) डाउनलोड को पार कर लिया है। प्लेटफॉर्म पर अब सभी क्षेत्रों के लोग हैं - जिनमें कुछ प्रमुख चेहरे भी शामिल हैं।

By प्रिन्स राज 
Updated Date

Koo Breaking: भारत के मल्टी-लैंग्वेज माइक्रो-ब्लॉगिंग ऐप Koo ने मार्च 2020 में लॉन्च(Launch) होने के बाद से भारी वृद्धि दर्ज करते हुए, 1 करोड़ (10 मिलियन) डाउनलोड को पार कर लिया है। प्लेटफॉर्म पर अब सभी क्षेत्रों के लोग हैं – जिनमें कुछ प्रमुख चेहरे भी शामिल हैं। जैसे फिल्मी सितारे, राजनेता, खिलाड़ी, लेखक, पत्रकार(Journalist) – आठ भाषाओं में अपने अपडेट शेयर (Share)कर रहे हैं और अपने फॉलोवर्स के साथ प्रतिदिन जुड़ रहे हैं| फरवरी और अगस्त 2021 के बीच डाउनलोड काफी तेजी से बढ़ रहे हैं, कू ने 85 लाख उपयोगकर्ताओं (8.5 मिलियन) को कू ऐप डाउनलोड(downlode) करते देखा।

पढ़ें :- 7000mAh बैटरी वाले Redmi K80 Ultra की लॉन्च डेट आयी सामने! इन खूबियों के साथ होगी एंट्री

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...