गर आपके मुंह में कार्न और चीज को सुनकर ही पानी आ गया है तो आप इसे अपने घर में ही ट्राई कर सकते है। इसे न सिर्फ बड़े बल्कि बच्चे भी खूब पसंद करेंगे।
Korean Corn Cheese Recipe: आज कल भारत में विदेशी जायकों को काफी पसंद किया जा रहा है। दुनियाभर में बनाए जाने वाले व्यंजनों को लोग न सिर्फ ट्राई करते और इसके स्वाद को पसंद भी करते है। इसलिए आज हम आपके लिए लेकर आएं है कोरियन कॉर्न चीज घर में बनाने का तरीका।
बड़े बड़े होटलों में कोरियन कॉर्न चीज खाना आपकी जेब को हल्का कर सकता है। इसलिए इसे आप घर पर ही ट्राई कर सकते है बेहद कम समय में तैयार हो जाएगा। अगर आपके मुंह में कार्न और चीज को सुनकर ही पानी आ गया है तो आप इसे अपने घर में ही ट्राई कर सकते है। इसे न सिर्फ बड़े बल्कि बच्चे भी खूब पसंद करेंगे।
कोरियन कॉर्न चीज बनाने के लिए इस सामग्री की होगी जरुरत
ताजा मक्का
मेयोनेज
कटा हुआ मोत्जारेला चीज
चीनी
हरी प्याज
नमक
काली मिर्च
कोरियन कॉर्न चीज बनाने का ये है बेहद आसान तरीका
कोरियन कॉर्न चीज बनाने के लिए सबसे पहले अवन को चार सौ फारेनहाइट पर पहले से गर्म करें। जब तक अवन गर्म हो रहा है, तब तक एक बाउल में कॉर्न के साथ मेयोनेज हरी प्याज, चीनी और मोत्ज़ारेला चीज को अच्छे से मिक्स कर लें। अब एक मिक्सिंग बाउल में इन सभी चीजों को अच्छे से मिक्स कर लें।
फिर इसमें नमक और काली मिर्च डालें और इसे एक बार और अच्छे से मिला लें। मिक्स को ग्रीस की हुई बेकिंग ट्रे में डालें। फिर चीज कॉर्न को 10 मिनट तक बेक करें ताकी चीज अच्छी तरह से पिघल जाए। अब इसे ब्रॉयलर में डालें भूरा होने दें। दो मिनट के अंदर ये भूरा हो जाएगा। कोरियन चीज कॉर्न तैयार हैं, इसे सर्व करें।