1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. KRK ने रिलीज से पहले Bhola को बताया डिजास्टर, साथ ही अजय देवगन के रंग का भी उड़ाया मजाक

KRK ने रिलीज से पहले Bhola को बताया डिजास्टर, साथ ही अजय देवगन के रंग का भी उड़ाया मजाक

बॉलीवुड क्रिटक केआरके (KRK) हमेशा ही अपने बयानों को लेकर चर्चा में बने रहते हैं। वह हर एक मुद्दे पर अपनी राय रखना भी नहीं भूलते हैं। इसी बीच अब एक बार फिर केआरके (KRK) के कुछ ट्व़ीव वायरल हो रहे है, जो उन्होंने अजय देवगन (Ajay Devgn) के फिल्म भोला (movie bhola) को लेकर किए हैं।

By आराधना शर्मा 
Updated Date

मुंबई: बॉलीवुड क्रिटक केआरके (KRK) हमेशा ही अपने बयानों को लेकर चर्चा में बने रहते हैं। वह हर एक मुद्दे पर अपनी राय रखना भी नहीं भूलते हैं। इसी बीच अब एक बार फिर केआरके (KRK) के कुछ ट्व़ीव वायरल हो रहे है, जो उन्होंने अजय देवगन (Ajay Devgn) के फिल्म भोला (movie bhola) को लेकर किए हैं।

पढ़ें :- दिग्गज अभिनेता कोटा श्रीनिवास राव का 83 साल की उम्र में हैदराबाद में निधन

इन ट्वि्ट्स में केआरके ने अजय की फिल्म पर तंज कसा है और अपना रिव्यू दिया है। साथ ही अजय देवगन के रंग को लेकर भी मजाक उड़ाया है। केआरके की फिल्म को बताया डिजास्टर दरअसल, केआरके ने भोला के प्रेश शोज होने के बाद ये ट्वीट्स किए हैं।

पढ़ें :-  आशीष चंचलानी कर रहे हैं इस एक्ट्रेस को डेट ? गोद में लिए फोटो पोस्ट के बाद फैन जानने के लिए हैं  बेताब

अपने एक ट्वीट में केआरके ने लिखा- “भोला का प्रेश शो हो चुका है और समोसा क्रिटक तक डिप्रेशन में हैं। 30 मिनट की फिल्म के बाद फिल्म में रात हो जाती है और ऑडियंस अजय देवगन को उनके गोरे रंग की वजह से देख ही नहीं पाती। ये साउछ इंडियन फिल्म कैथी की फ्रेम टू फ्रेम कॉपी है, जिसे झेलना मुश्किल है। अजय गलत नहीं हो सकते।”

केआरके ने रिवील किया भोला का क्लाइमैक्स इसके अगले ट्वीट में केआके ने फिल्म का क्लाइकमेक्स भी रिवील कर दिया है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा- “अभिषेक बच्चन फिल्म के आखिर में आते हैं, जिसका सिर्फ एक हाथ है, यानी वो शोले के गब्बर सिंह हैं। वो वादा करता है कि भोला 2 में बदला लेंगे, लेकिन भोला 2 बनेगा कैसे जब भोला ही डिजास्टर हो जाएगी।”

पढ़ें :- श्रुति हसन को शादी से क्यों लगता है डर, मैं उसके करीब पहुँच गयी थी लेकिन ….  क्या बोली एक्ट्रेस

 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...