उन्नाव दुष्कर्म पीड़िता की मां आशा सिंह को कांग्रेस से प्रत्याशी बनाया गया। जिसको लेकर कुलदीप सिंह सेंगर की बेटी ऐश्वर्या ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया। जिसमें वह कह रही है कि लड़की हूं सच सबके सामने लाने के लिए मैं भी लड़ सकती हूं।
UP Election 2022: उन्नाव दुष्कर्म पीड़िता की मां आशा सिंह को कांग्रेस से प्रत्याशी बनाया गया। जिसको लेकर कुलदीप सिंह सेंगर की बेटी ऐश्वर्या ने सोशल मीडिया (social media) पर एक वीडियो (video) जारी किया। जिसमें वह कह रही है कि लड़की हूं सच सबके सामने लाने के लिए मैं भी लड़ सकती हूं।
उन्होंने टिकट वितरण को लेकर कहा कि प्रियंका गांधी का यह कदम राजनीति दृष्टिकोण से सही हो सकता है, लेकिन नैतिकता का धर्म उन्हें कभी माफ नहीं करेंगा। जब मेरी मां को टिकट मिला था तब तो प्रियंका द्वारा सारी धर्म अधर्म की बातें की गई थी। लेकिन अब जिन मां-बेटी को टिकट दिया गया है उन पर कई गंभीर धाराओं में मुकदमें दर्ज है।
ऐ झूठ तुम्हारे हो गये हैं कितने लम्बे पैर, है सच की इज़्ज़त दांव पर, अब राम करेंगे ख़ैर । 🙏🏼 #Election2022 #Unnao #JaiKuldeep pic.twitter.com/iNT6wV3O5J
— Aishwarya Sengar (@SengarAishwarya) January 15, 2022
इसी क्रम में उन्होंने यह भी कहा कि अगर मेरे पिता के खिलाफ एक भी सबूत है तो मेरे पूरे परिवार को फांसी की सजा सुना दी जाए और साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि ऐसी राजनीति जो एक परिवार को बर्बाद कर दे मेरा उन्नाव स्वीकार नहीं करेगा।