HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. ख़बरें जरा हटके
  3. Ladai ka Video: जब पिद्दी पहलवान ने की मोटे पहलवान की हालत खराब, ऐसे लगाया तगड़ा दिमाग

Ladai ka Video: जब पिद्दी पहलवान ने की मोटे पहलवान की हालत खराब, ऐसे लगाया तगड़ा दिमाग

आपने किसी भारी भरकम पहलवान से किसी दुबले पतले शख्स को भिड़ते हुए फिल्मों में ही देखा होगा। अब कल्पना कीजिए कि अगर सचमुच में कोई दुबला-पतला शख्स पहलवान से भिड़ जाए तो नजारा कैसा होगा। अभी इसी तरह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Ladai ka Video: आपने किसी भारी भरकम पहलवान से किसी दुबले पतले शख्स को भिड़ते हुए फिल्मों में ही देखा होगा। अब कल्पना कीजिए कि अगर सचमुच में कोई दुबला-पतला शख्स पहलवान से भिड़ जाए तो नजारा कैसा होगा। अभी इसी तरह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

पढ़ें :- TTP Video Release : पाक‍िस्‍तान के 16 परमाणु वैज्ञान‍िकों का TTP ने क‍िया अपहरण, शहबाज सरकार की अटकीं सांसें

इस वीडियो को नामी रेसलर द ग्रेट खली (Famous Wrestler The Great Khali) ने शेयर किया है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह गांव में एक छोटा सा अखाड़ा बना हुआ है और वहां एक दुबला पतला शख्स एक भारी भरकम पहलवान से भिड़ जाता है। जैसे ही वो उसे भिड़ता है पहलवान उसे दूर उठाकर फेंक देता है।

अगले ही पल वो शख्स उठता है और उसकी आंखों में धूल झोंक देता है। फिर उसे दांत काट लेता है। इस दौरान पहलवान चीखता चिल्लाता रह जाता है, इस फाइट को देखने कई लोग भी अखाड़े पर आए हुए हैं।

इस वीडियो को पूर्व डब्ल्यूडब्ल्यूई हैवी वैट चैंपियन द ग्रेट खली (Former WWE Heavy Weight Champion The Great Khali) उर्फ दलीप सिंह राणा (Dalip Singh Rana) ने शेयर किया है। वो आए दिन ऐसे वीडियो शेयर करते हैं। खली खुद भी एक रेसलिंग क्लास चलाते हैं। जहां वो कई भविष्य के पहलवानों को तैयार करने में जुटे हुए हैं। दो पहलवानों के इस लड़ाई के वीडियो को 5 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। 13 सेकेंड का यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...