1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Lakhimpur Kheri News : शारदा नदी पुल पर दो बसों की टक्कर, अटक गईं 80 सवारियों की सांसें

Lakhimpur Kheri News : शारदा नदी पुल पर दो बसों की टक्कर, अटक गईं 80 सवारियों की सांसें

लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) के पलियाकलां क्षेत्र (Paliyakalan Area) में शारदा नदी पुल (Sharda River Bridge) पर रविवार को दो बसों की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में छह लोग घायल बताये जा रहे हैं। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (Community Health Center) लाया गया, जहां से इलाज के बाद सभी को घर भेज दिया गया है। दोनों बसों में लगभग 80 लोग सवार थे।

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखीमपुर खीरी। लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) के पलियाकलां क्षेत्र (Paliyakalan Area) में शारदा नदी पुल (Sharda River Bridge) पर रविवार को दो बसों की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में छह लोग घायल बताये जा रहे हैं। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (Community Health Center) लाया गया, जहां से इलाज के बाद सभी को घर भेज दिया गया है। दोनों बसों में लगभग 80 लोग सवार थे।

पढ़ें :- UP News: तेज धमाके के बाद जमींदोज हुआ पूरा मकान, मां-बेटे की मौत और कई घायल

पलिया से निजी बस सवारियों को लेकर लखीमपुर जा रही थी। शारदा पुल (Sharda Bridge) पर लखीमपुर से आ रही दूसरी बस से उसकी टक्कर हो गई। टक्कर होते ही दोनों बसों में चीख-पुकार मच गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी की दोनों बसें आगे से बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे से यात्रियों की सांसें अटक गई थीं। उन्होंने कहा कि गनीमत रही कि टकराने के बाद दोनों बसें पुल पर रुक गईं। अन्यथा बड़ा हादसा हो जाता, क्योंकि शारदा नदी उफान पर बह रही है।

ये हुए घायल

प्यारेलाल पुत्र हजारी (65) निवासी निघासन।

सुशीला पत्नी रमेश (45) निवासी जनपुरवा भीरा।

पढ़ें :- Lakhimpur Kheri News: तिरंगा यात्रा के दौरान बाइक में आग लगने से मचा हड़कंप, धू-धूकर जल गई गाड़ी

काजोल पत्नी मूलचंद्र (55) निवासी पहाड़ापुर मलूकापुर भीरा।

अमरीक कौर पत्नी बलविंदर सिंह (50) निवासी गंगानगर तिकुनियां।

महेंद्र सिंह पुत्र कल्याण सिंह (45) मोहल्ला किसान 2, पलिया।

शोभित पुत्र महेश प्रसाद (22) निवासी कंधरहिया मझगईं।

घायलों का इलाज किया गया। घटना के बाद शारदा पुल (Sharda Bridge)  और सीएचसी (CHC) में लोगों की भारी भीड़ लगी रही। भीरा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बसों को कब्जे में लिया। बताया जा रहा है कि जिस वक्त बसों की टक्कर हुई, उस समय तेज बारिश हो रही थी।

पढ़ें :- Lakhimpur Kheri News  : आपात बाढ़रोधी परियोजना से बचा बझेड़ा, मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब ने सराहा

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...