Lakhimpur Kheri Violence : लखीमपुर खीरी में हिंसा में हुई नौ मौत के विरोध में किसानों का प्रदर्शन विभिन्न राज्यों में जारी है। इसी क्रम में लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) जाने की जिद पर अड़े समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) को हिरासत में ले लिया गया है। लखनऊ पुलिस प्रशासन (Lucknow Police Administration) द्वारा रोके जाने पर उन्होंने अपने आवास के बाहर धरना शुरू कर दिया है।
लखनऊ। Lakhimpur Kheri Violence : लखीमपुर खीरी में हिंसा में हुई नौ मौत के विरोध में किसानों का प्रदर्शन विभिन्न राज्यों में जारी है। इसी क्रम में लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) जाने की जिद पर अड़े समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) को हिरासत में ले लिया गया है। लखनऊ पुलिस प्रशासन (Lucknow Police Administration) द्वारा रोके जाने पर उन्होंने अपने आवास के बाहर धरना शुरू कर दिया है। लखनऊ के गौतमपल्ली में अराजकतत्वों ने पुलिस की गाड़ी को आग के हवाले कर दिया है। आनन-फानन आग पर काबू पाने की कोशिश की गई।
शिवपाल सिंह यादव लखनऊ पुलिस को चकमा देकर लखीमपुर खीरी रवाना
प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (Progressive Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव (National President Shivpal Singh Yadav) को लखनऊ स्थित उनके आवास पर हाउस अरेस्ट कर दिया गया था, लेकिनवह सुबह पुलिस को चकमा देकर लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) के लिए रवाना हो गए। वहीं, उन्होंने प्रदेश के सभी जिला अध्यक्षों से जिला मुख्यालय पर धरना देने और जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपने का निर्देश दिया है।
लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) की घटना के विरोध में बिलासपुर में संयुक्त किसान मोर्चा (United Kisan Morcha) से जुड़े किसानों ने हाईवे जाम कर दिया है। सूचना पर मौके पर भारी पुलिस बल के साथ पुलिस-प्रशासनिक अधिकारी पहुंच गए हैं। लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) में किसानों की मौत के बाद गुस्साए किसानों के विरोध प्रदर्शन का सिलसिला जारी है।
संयुक्त किसान मोर्चा ने रामपुर-रूद्रपुर हाईवे को जाम कर दिया
सोमवार सुबह बिलासपुर में नवीन मंडी गेट के सामने संयुक्त किसान मोर्चा (United Kisan Morcha) से जुड़े तमाम किसान एकत्र हो गए और रामपुर-रूद्रपुर हाईवे (Rampur-Rudrapur Highway) को जाम कर दिया। किसान मौके पर दरी बिछाकर बैठ गए हैं और नारेबाजी कर रहे हैं। सूचना पर एसडीएम बिलासपुर अशोक कुमार सिंह (SDM Bilaspur Ashok Kumar Singh) और सीओ बिलासपुर विद्या किशोर शर्मा (CO Bilaspur Vidya Kishore Sharma) भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए हैं और किसानों से वार्ता कर उन्हें समझाने की कोशिश कर रहे हैं। वहीं लखीमपुर में घायल हुए बिलासपुर क्षेत्र के किसान नेता तेजेंद्र सिंह विर्क को रूद्रपुर के निजी अस्पताल से दिल्ली ले जाकर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तेजेंद्र सिंह विर्क लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) में घायल हो गए थे।