Lakhimpur Kheri Violence: लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा में एक पत्रकार रमन कश्यप (35) की भी जान चली गयी है। पिता रामदुलारे ने पोस्टमार्टम हाउस पहुंचकर उनके शव की पहचान की है। अभी तक इस घटना में चार किसान समेत आठ लोगों की जान जाने की खबर है।
Lakhimpur Kheri Violence: लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा में एक पत्रकार रमन कश्यप (35) की भी जान चली गयी है। पिता रामदुलारे ने पोस्टमार्टम हाउस पहुंचकर उनके शव की पहचान की है। अभी तक इस घटना में चार किसान समेत आठ लोगों की जान जाने की खबर है।
इस घटना के बाद वहां पर काफी हिंसा हुई है। कई गाड़ियों को जला दिया गया है। इसके साथ ही इस घटना के बाद केंद्रीय गृह राज्यमंत्री के बेटे आशीष मिश्रा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गयी है। वहीं, किसानों ने आरोपी की गिरफ्तारी होने तक शवों का अंतिम संस्कार नहीं करने का ऐलान कर दिया है।
बता दें कि, इस घटना के बाद विपक्षी नेता लगातार लखीमपुर खीरी में जाने की कोशिश कर रहे हैं। हालांकि, प्रशासन उन्हें वहां जाने से रोकने की कोशिश में जुटा हुआ है। प्रियंका गांधी, अखिलेश यादव, शिवपाल यादव, संजय सिंह समेत अन्य नेताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
वहीं, इस घटना के बाद भाजपा नेताओं का कहना है कि विपक्ष इस मामले में राजनीति कर रही है। उनका कहना है कि सरकार की तरफ से निष्पक्ष जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।