HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. रूस में बनेगा Ministry of $ex? गर्लफ्रेंड को डेट करने से लेकर होटल का खर्च भी उठाएगी सरकार

रूस में बनेगा Ministry of $ex? गर्लफ्रेंड को डेट करने से लेकर होटल का खर्च भी उठाएगी सरकार

रूस (Russia)में घटती जनसंख्या से निपटने के लिए नया मंत्रालय बनाने पर विचार किया जा रहा है। मिरर की रिपोर्ट के अनुसार, राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) जन्मदर बढ़ाने के लिए सेक्स मंत्रालय (Ministry of $ex) बनाने पर विचार कर रहे हैं। इस मंत्रालय का काम रूस की घटती जन्मदर को बढ़ाने और नए कपल्स को बच्चे पैदा करने के लिए प्रोत्साहित करने संबंधी नीतियां बनाना होगा।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। रूस (Russia)में घटती जनसंख्या से निपटने के लिए नया मंत्रालय बनाने पर विचार किया जा रहा है। मिरर की रिपोर्ट के अनुसार, राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) जन्मदर बढ़ाने के लिए सेक्स मंत्रालय (Ministry of $ex) बनाने पर विचार कर रहे हैं। इस मंत्रालय का काम रूस की घटती जन्मदर को बढ़ाने और नए कपल्स को बच्चे पैदा करने के लिए प्रोत्साहित करने संबंधी नीतियां बनाना होगा।

पढ़ें :- व्लादिमीर पुतिन जल्द मर जाएंगे, यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने सनसनीखेज दावे पूरी दुनिया में मची खलबली

रूस में यह कदम ऐसे समय पर उठाया जा रहा है, जब रूसी अधिकारी घटती जनसंख्या को रोकने के लिए नई पॉलिसी बना रहे हैं। बता दें कि तीन साल से यूक्रेन के साथ युद्ध लड़ रहे रूस में बड़े पैमाने पर जनहानि हुई है और देश की जनसंख्या भी तेजी से घट रही है। जानकारी के मुताबिक, राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की वफादार और रूसी संसद की पारिवारिक सुरक्षा, पितृत्व, मातृत्व और बचपन समिति की अध्यक्ष, 68 वर्षीय नीना ओस्टेनिना, ऐसे मंत्रालय की मांग करने वाली याचिका की समीक्षा कर रही हैं।

रात 10 से सुबह 2 बजे तक बंद रहेगी लाइट और इंटरनेट

रिपोर्ट्स के मुताबिक, कपल्स को संबंध बनाने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए रात को 10 से अलसुबह 2 बजे के बीच इंटरनेट और लाइट बंद करने का सुझाव दिया गया है। इसके अलावा घर पर रहने वाली माताओं को 5 हजार रूबल (4308 रुपये) पेंशन दिए जाने का भी प्लान है। गर्भधारण के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए होटल आने वाले नए जोड़ों को 26300 रूबल (22665 रुपये) दिए जाने पर भी विचार हो रहा है।

 

पढ़ें :- दुनिया का पहला AI-जेनरेटेड अखबार इटली में हुआ प्रकाशित और बंटवा भी दिया

प्रेग्नेंट होने के लिए भी मिलेंगे रुपये

पढ़ें :- डोनाल्ड ट्रंप को डॉलर के कमजोर होने का सता डर; बार-बार BRICS देशों को दे रहे धमकी

एक अन्य प्रस्ताव में, शादी की रात कपल्स को होटल में ठहरने और गर्भधारण करने के लिए 26,300 रूबल (£208) देने का प्रस्ताव है। क्षेत्रीय स्वास्थ्य मंत्री येवगेनी शेस्टोपालोव (Regional Health Minister Yevgeny Shestopalov) ने यहां तक सुझाव दिया कि रूस के लोग काम के दौरान कॉफी और लंच ब्रेक का उपयोग भी प्रजनन के लिए करें।

डिप्टी मेयर अनास्तासिया राकोवा भी जंग के बीच कह चुकी हैं कि रूस को अगर अपने लक्ष्य पूरे करने हैं तो हर हाल में जन्म दर बढ़ानी होगी। मिरर के अनुसार महिलाओं को बच्चे पैदा करने के लिए प्राथमिकता देनी होगी। महिला के प्रजनन स्तर, गर्भवती होने की क्षमताओं का पता लगाने के लिए कई शहरों में परीक्षण भी शुरू हो चुके हैं। इसके अलावा एक अनोखा उपाय भी रूस में अपनाया जा रहा है।

मोस्‍कविच मंत्रालय के मुताबिक रूस के सेक्‍स मंत्रालय के इस प्‍लान के खिलाफ अब एक याचिका भी दायर हो गई है। द सन की रिपोर्ट के मुताबिक इस तरह के सनकी भरे आइडिया के पीछे कौन है? इसका अभी खुलासा नहीं हो पाया है। वहीं रूस के अन्‍य इलाकों में कपल्‍स को बच्‍चे पैदा करने के लिए प्रोत्‍साहित करने हेतु एक नया कदम उठाया गया है। खबरोस्‍क इलाके में 18 साल से 23 साल की लड़कियों को बच्‍चे पैदा करने के लिए काफी बड़ी धनराशि दी जा रही है। रूस के अन्‍य इलाकों में भी पहला बच्‍चा होने पर काफी बड़ी धनराशि दी जा रही है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...